newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: वजीर-ए-आजम की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Imran Khan: प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि, ‘1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना; लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू होता है। यह हमेशा देश के लोग हैं जो अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।’

नई दिल्ली। पाकिस्तान में कई दिनों की राजनीतिक अस्थिरता के परिणामस्वरूप आखिरकार इमरान खान के हाथ से प्रधानमंत्री की कुर्सी चली ही गई। हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से अपनी कुर्सी बचाने की दिशा में पूरी कोशिश की थी, लेकिन अफसोस वो अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए और आखिर उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई। अब माना जा रहा है कि शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इस दिशा में वे अपना पहला कदम बढ़ाते हुए नामाकंन पत्र दाखिल कर चुके हैं। वहीं, वजीर-ए-आजम की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्हें ट्वीट किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। हम आपको आगे की रिपोर्ट में उन सभी प्रतिक्रियाओं के बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि आखिर इमरान ने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

imran khan

क्या बोले इमरान  

प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि, ‘1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना; लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू होता है। यह हमेशा देश के लोग हैं जो अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।’  ध्यान रहे कि पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच शुरू से ही इमरान खान लगातार इसे विदेशी साजिश करार देते हुए आ रहे हैं। बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान की राजनीतिक संकट को अमेरिका के विदेशी साजिश की उपज करार दिया था।

अमेरिका ने इमरान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन इन खारिजों के उपरांत भी इमरान अपने रुख पर कायम है। उनका यही मानना है कि अमेरिकी साजिशों के नतीजतन ही इमरान को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी है। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में आजादी से लेकर अब तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। हालांकि, शुरुआती दिनों में इमरान की कार्यशैली को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि वे अपना कार्यकाल पूरा करने में कामयाब रहेंगे।