newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath In BAPS Temple: ‘सनातन के असर से मिटता है अहंकार’, लंदन के श्री स्वामीनारायण मंदिर का दौरा कर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath In BAPS Temple: मंदिर के संचालन और सामुदायिक पहल में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करने से पहले गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान स्वामीनारायण के किशोर रूप, श्री नीलकंठ वर्णी महाराज के अभिषेक में हिस्सा लिया।

लंदन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लंदन के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर गए। इस मंदिर को नेस्डेन टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है। लंदन में बीएपीएस मंदिर भारत के बाहर निर्मित होने वाला पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर और यूरोप में अपनी तरह का सबसे बड़ा है। दो दिन की यात्रा पर ब्रिटेन गए राजनाथ सिंह के साथ भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी और भारत के रक्षा मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में यूके और यूरोप के प्रमुख स्वामी योगविवेकदास और मंदिर के ट्रस्टियों ने राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। जिसके बाद सभी को मंदिर परिसर का दौरा कराया गया। इस दौरान उनको मंदिर की जटिल वास्तुकला और इसके आध्यात्मिक पक्ष के बारे में जानकारी दी गई।

मंदिर के संचालन और सामुदायिक पहल में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करने से पहले गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान स्वामीनारायण के किशोर रूप, श्री नीलकंठ वर्णी महाराज के अभिषेक में हिस्सा लिया। एक्सचेंज ने मंदिर के व्यापक सामुदायिक सेवा प्रयासों और ब्रिटिश समाज में इसके योगदान सहित मानवता की निस्वार्थ सेवा के प्रति इसके स्वयंसेवकों के समर्पण की एक झलक भी उनके सामने पेश की। इस दौरान राजनाथ सिंह और उनके साथ के गणमान्य लोगों के लिए मंदिर के निवासी स्वामियों और ट्रस्टियों ने बैठक भी की। इसमें आध्यात्मिकता और संस्कृति के साथ सांस्कृतिक राजदूत के रूप में मंदिर की भूमिका और कालातीत भारतीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर उनके बीच गहरी चर्चा हुई। राजनाथ सिंह ने बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की इस यात्रा के अनुभव और भारत की संस्कृति और दुनिया में योगदान को संरक्षित करने में मंदिर की भूमिका के बारे में अपनी भावनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैंने लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में जबरदस्त शांति का अनुभव किया है और व्यक्तिगत प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि यहां आकर पता चलता है कि अहंकार के बिना किस तरह जीया जा सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के प्रभाव से व्यक्ति का अहंकार मिट जाता है। मुझे अनुभव मिला कि ऐसा ईश्वर की कृपा से ही होता है।

बीएपीएस यूके और यूरोप के अध्यक्ष जीतू पटेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को व्यस्त कार्यक्रम में से मंदिर दर्शन के लिए समय निकालने के वास्ते धन्यवाद दिया। जीतू पटेल ने कहा कि भारत के उच्चायोग के साथ मजबूत रिश्ते और सकारात्मक जुड़ाव से साझा ब्रिटिश और भारतीय मूल्यों के योगदान के लिए साझा मंच मिलता है। बता दें कि बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय-आधारित हिंदू संगठन है। इसके 10 लाख से अधिक सदस्य, 80000 स्वयंसेवक और 5025 केंद्र हैं। इनके जरिए संगठन लोगों, परिवारों और समाज की देखभाल करता है। परम पावन महंत स्वामी महाराज के आध्यात्मिक नेतृत्व में बीएपीएस एक धार्मिक, शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण समुदाय का निर्माण करने की कोशिश में लगातार जुटा है। जिसमें व्यसन और हिंसा न हो और जो आध्यात्मिक रूप से उन्नत हो। ब्रिटेन में बीएपीएस को सबसे बड़े सक्रिय हिंदू समुदाय के तौर पर सम्मान भी मिलता है।