newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Is Kawasaki Bug? : क्या है कावासाकी बग, जिसको लेकर चिंता में हैं ब्रिटेन के डॉक्टर, जारी किया है अलर्ट?

What Is Kawasaki Bug? : कोरोना की तरह कावासाकी बग भी किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही दूसरे व्यक्ति में फैलता है। हालांकि यह बहुत गंभीर नहीं है लेकिन कुछ मामलों में इस वायरस के संक्रमण के घातक परिणाम भी सामने आए हैं।

नई दिल्ली। ब्रिटेन में इन दिनों नोरो वायरस का नया स्टेन डॉक्टरों की चिंता बढ़ा रहा है। कावासाकी बग नाम के इस नोरो वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके चलते ब्रिटेन के डॉक्टरों ने लोगों को अलर्ट जारी करते हुए इससे बचाव की सलाह दी गई है। सर्दियों के साथ यह वायरस और तेजी से फैलता है। कोरोना की तरह यह भी किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही दूसरे व्यक्ति में फैलता है। हालांकि यह बहुत गंभीर नहीं है लेकिन कुछ मामलों में इस वायरस के संक्रमण के घातक परिणाम भी सामने आए हैं।

क्या होता है नोरो वायरस?

नोरो वायरस एक संक्रमण फैलाने वाला विषाणु है जो मुख्य रूप से जी मिचलाना, उल्टी, दस्त और पेट संबंधी किसी और परेशानी का कारण बन सकता है। इसी के एक स्ट्रेन को कावासाकी बग का नाम दिया गया है। 2014 में पहली बार जापान के कावासाकी में इस संक्रमण का मामला सामने आने के बाद इसे कावासाकी बग का नाम दिया गया था। फिलहाल कावासाकी बग ब्रिटेन में पैर पसार रहा है और लोगों को संक्रमण की चपेट में ले रहा है।

कावासाकी बग के लक्षण

जी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्सा हेल्थ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जॉन बर्क का कहना है कि नोरोवायरस एक ज्यादा संक्रामक वायरस है जो सर्दियों में ‘विंटर वॉमिटिंग बग’ के रूप में जाना जाता है। इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों को जी मिचलाना, उल्टी, तेज बुखार, दस्त, सिरदर्द के साथ थकान की परेशानी हो सकती है।

संक्रमण से बचाव और इलाज

सबसे जरूरी बात तो किसी भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने से बचा जाए जो उपरोक्त किसी भी तरह की समस्या से ग्रसित हो। इसके अतिरिक्त कावासाकी बग संक्रमित व्यक्ति को उल्टी और दस्त के कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है इसके लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। घर पर रहकर पूरी तरह आराम करें।