newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

White House On PM Modi: अमेरिका ने पीएम मोदी के लिए कह दी बड़ी बात, ट्रंप की प्रेस सचिव ने कहा- दोनों के रिश्ते…

White House On PM Modi: पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित करने के भारत के फैसले के बाद ट्रंप ने इसका श्रेय लेना शुरू कर दिया। ट्रंप लगातार ये कह रहे हैं कि व्यापार न करने की धमकी देकर उन्होंने भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया। जबकि, पीएम मोदी साफ कह चुके हैं कि पाकिस्तान के आग्रह पर ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया गया।

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अमेरिका का बड़ा बयान आया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा है कि भारत एशिया-प्रशांत इलाके में अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी के अच्छे संबंध हैं और ये संबंध आगे भी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार समझौते के करीब हैं। लेविट ने कहा कि इस बारे में अभी उनकी अमेरिका के वाणिज्य मंत्री से बात हुई है और वो ट्रंप के साथ हैं। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिका के वाणिज्य मंत्री व्यापार समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं और जल्दी ही ट्रंप इस बारे में नई जानकारी देंगे।

बता दें कि पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित करने के भारत के फैसले के बाद ट्रंप ने इसका श्रेय लेना शुरू कर दिया। ट्रंप लगातार ये कह रहे हैं कि व्यापार न करने की धमकी देकर उन्होंने भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया। वहीं, पीएम मोदी साफ कह चुके हैं कि पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ के आग्रह पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया है और जरूरत पड़ने पर फिर पाकिस्तान स्थित आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया जाएगा। पिछले दिनों पीएम मोदी जी-7 देशों की बैठक में कनाडा गए थे। उस वक्त ट्रंप से हुई बातचीत में भी पीएम मोदी ने यही बात कही थी। उसके बावजूद ट्रंप संघर्ष रुकवाने की बात कह रहे हैं।

कनाडा से भारत लौट रहे पीएम मोदी को ट्रंप ने अमेरिका आने और मिलने का न्योता भी दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने व्यस्तता की बात कहकर इनकार किया था। दरअसल, उस वक्त ट्रंप ने पाकिस्तान की सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को भी बुला रखा था और उनको भोज दिया। खास बात है कि आसिम मुनीर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। ऐसे में ट्रंप ने मुनीर को बुलाकर क्या बात की, इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है। अब व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप और मोदी के करीबी संबंध बने हुए हैं और आगे भी ऐसे ही रहने वाले हैं। सबकी नजर अब इस पर है कि अमेरिका और भारत का व्यापार समझौता किस तरह का रहता है।