newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sex Strike: आखिर अमेरिकी महिलाओं ने क्यों की ‘सेक्स स्ट्राइक’! जानिए क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है ये मुहिम?

Sex Strike: अमेरिकी महिलाएं गर्भपात के खिलाफ कोर्ट के द्वारा लिए गए फैसले के बाद आक्रमक हो गई हैं। उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि जब तक गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता, तब तक हम पुरुषों से यौन संबंध नहीं बनाएंगे। अब सोशल मीडिया में पूरे अमेरिका सहित कई देशों तक‘सेक्स स्ट्राइक’नाम की मुहिम ट्रेंड कर रही है।

नई दिल्ली। आप लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के द्वारा देश के दुश्मनों पर चलाए गए अभियान जैसे कि एयर स्ट्राइक (Air Strike) और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) किस्म के शब्दों का नाम तो जरुर सुना होगा। लेकिन आज हम आपको अमेरिकी महिलाओं द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी स्ट्राइक के बारे में बताने जा रहे है, जिसे अब वे ‘सेक्स स्ट्राइक’ (Sex Strike) का नाम दे रही हैं।  दरअसल, अमेरिका की महिलाएं पुरूषों के साथ यौन संबंध (Sexual Relation) बनाने की कुछ शर्तों के चलते हड़ताल पर बैठी हैं और इसको लोग अमेरिकी महिलाओं की ‘सेक्स स्ट्राइक’ (Sex Strike) कह रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट (American Supreme Court) के द्वारा दो दिन पहले गर्भपात (Abortion) को लेकर एक फैसला आया था। इस फैसले में कोर्ट ने महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने वाले 50 साल पुराने कानून को पलट दिया। ज्ञात रहे कि रो बनाम वेड फैसले को पलटने के बाद यहां की महिलाओं में गर्भपात के हक का कानूनी दर्जा खत्म हो जाएगा। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि देश का संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है। अब कोर्ट के इस फैसले के बाद अमेरिकी महिलाएं प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर गई हैं और पुरुषों के साथ यौन संबंध ना बनाने की धमकी भी दे रही हैं।

sex strike

सोशल मीडिया में जमकर फैल रही ‘सेक्स स्ट्राइक’ मुहिम

अमेरिकी महिलाएं गर्भपात के खिलाफ कोर्ट के द्वारा लिए गए फैसले के बाद आक्रमक हो गई हैं। उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि जब तक गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता, तब तक हम पुरुषों से यौन संबंध नहीं बनाएंगे। अब सोशल मीडिया में पूरे अमेरिका सहित कई देशों तक‘सेक्स स्ट्राइक’नाम की मुहिम ट्रेंड कर रही है।

sex strike

अब कई महिलाएं इसको लेकर अपनी बातें कह रही हैं। इस पर बात करते हुए टेक्नीशियन ब्रायना कैंपबेल ने से कहा- यदि आप एक पुरुष हैं और मेरे अधिकारों के लिए सड़कों पर नहीं उतरते हैं, तो आप मेरे साथ यौन  संबंध बनाने के लायक नहीं हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी कई महिलाओं के कई रिएक्शन आ रहे हैं। अमेरिका में कोर्ट द्वारा महिलाओं के गर्भपात अधिकार के खिलाफ वाले फैसले के बाद ट्विटर पर कुछ चुनिंदा रिएक्शन इस प्रकार हैं।