newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World news: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान दाखिल, सत्ता सौंपने पर बातचीत जारी

World news: तालिबान की ओर से कहा गया था कि वह सब कुछ ट्रांजैक्शन फेस यानी सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। कहा गया था कि अगर सत्ता परिवर्तन आराम और शांति से हो जाता है तो उनकी तरफ से भी किसी की जान माल को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान से चिंताजनक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कदम रख दिया हैं। एक न्यूज़ एजेंसी की खबर की मानें तो तीन अफगान अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि तालिबान के आतंकी काबुल की सीमाओं में प्रवेश कर चुके हैं।  हालांकि पहले ही तालिबान की ओर से सभी बॉर्डर क्रॉसिंग को अपने कब्जे में ले लिया गया था। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक, तालिबान के नंबर-2 नेता मुल्ला बरादर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से सत्ता हस्तांतरण के लिए बातचीत कर रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि राष्ट्रपति अशरफ, गनी अली अहमद जलाली को सत्ता सौपेंगे।

taliban

तालिबान की ओर से ट्रांजैक्शन फेस यानी सत्ता परिवर्तन की मांग की गई है अफगानिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जकवाल की ओर से मुहर भी लगा दी चुकी है। एक न्यूज़ की माने तो अफगानिस्तान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने यह कहा, ‘काबुल पर हमला नहीं होगा, सत्ता परिवर्तन शांतिपूर्वक ढंग से होगा.’


इससे पहले तालिबान की ओर से ये कहा गया था कि वो ताकत के बल पर काबुल पर कब्जा नहीं करना चाहता। तालिबान की ओर से कहा गया था कि वह सब कुछ ट्रांजैक्शन फेस यानी सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। कहा गया था कि अगर सत्ता परिवर्तन आराम और शांति से हो जाता है तो उनकी तरफ से भी किसी की जान माल को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।