newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से की बात, कोरोना को लेकर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ मेरे मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ बड़ी अच्छी बातचीत हुई कि कैसे भारत-इजरायल कोविड के बाद की दुनिया में सहयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्हें रिकॉर्ड 5वीं बार प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए बधाई दी। आने वाले दिनों में भारत-इजरायल की साझेदारी और मजबूत होगी।’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देर शाम को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात। इस दौरान दोनों नेताओं ने साथ मिलकर कोरोना महामारी से मुकाबले वाली वैक्सीन विकसित करने पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर खुद इस बातचीत के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने नेतन्याहू को रिकॉर्ड बनाते हुए पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं भी दी।

benjamin netanyahu & Narendra Modi

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ मेरे मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ बड़ी अच्छी बातचीत हुई कि कैसे भारत-इजरायल कोविड के बाद की दुनिया में सहयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्हें रिकॉर्ड 5वीं बार प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए बधाई दी। आने वाले दिनों में भारत-इजरायल की साझेदारी और मजबूत होगी।’

बाद में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार हुआ। जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे। सहयोग के क्षेत्रों में कोविड-19 से मुकाबले के लिए दवा और वैक्सीन विकसित करने को शोध का कार्य प्रमुख होगा। इसके अतिरिक्त कृषि अनुसंधान, स्वास्थ्य तकनीक, रक्षा क्षेत्र और सूचना प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने जल्द-जल्द वार्ता कर संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बल दिया।

pm modi netanyahu

इससे पहले अप्रैल महीने में कोविड-19 में कारगर दवा क्लोरोक्वाइन को इस्राइल भेजने के लिए इजराइली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया था।

वहीं पीएम मोदी ने बुधवार को कंबोडिया के पीएम हुन सेन के साथ फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोरोनावायरस महामारी पर चर्चा की। दोनों एक-दूसरे के प्रवासियों की मदद करने और उनकी एग्ज़िट की सुविधा के लिए किए जा रहे सहयोग को जारी रखने पर सहमत हुए।