newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स में 245 अंक की कमजोरी

घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को तेजी के साथ हुई, मगर कमजोर विदेशी संकेतों के चलते जल्द ही गिरावट आ आ गई। सेंसेक्स 245 अंकों की कमजोरी के साथ 31208 पर जबकि निफ्टी 9125 पर कारोबार कर रहा था।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को तेजी के साथ हुई, मगर कमजोर विदेशी संकेतों के चलते जल्द ही गिरावट आ आ गई। सेंसेक्स 245 अंकों की कमजोरी के साथ 31208 पर जबकि निफ्टी 9125 पर कारोबार कर रहा था।

Sensex

जानकारों की मानें तो कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका और चीन के बीच खराब हो रहे रिश्तों से बढ़ी चिंता के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट आई है जिसके असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है।

sensex

सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 245.25 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 31208.26 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 80.10 अंकों यानी 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 9125.50 पर बना हुआ था।

sensex
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 124.12 अंकों की तेजी के साथ 31577.63 पर खुला लेकिन जल्द ही फिसलकर 31158.75 पर आ गया।

Share-market-sensex
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 9226.80 पर खुला और 9232.60 तक उछला, लेकिन जल्द ही टूटकर 9116.50 पर आ गया।