newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election 2024 : खत्म हुआ दूसरे चरण का चुनाव, राहुल गांधी, हेमा मालिनी समेत कईयों की किस्मत ईवीएम में कैद, वोटिंग प्रतिशत जानने के लिए यहां देखें

Loksabha Election 2024 : 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए छुटपुट घटनाओं के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 1206 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में कैद हो गई। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सम्पन्न हो गया। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए छुटपुट घटनाओं के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली हालांकि कुछ स्थानों पर भीड़ ज्यादा होने के चलते शाम 7 बजे तक वोट डाले गए। इसी के साथ लगभग 1206 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में कैद हो गई। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक दूसरे चरण के तहत कुल 61.4 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। त्रिपुरा में सर्वाधिक 77.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद इसके बाद मणिपुर में 76.06 प्रतिशत वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत, वहीं पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत और असम में 70.66 प्रतिशत वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश में सबसे कम 52.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दूसरे चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया। वहीं कर्नाटक की 14 सीटों के लिए वोट डाले गए। इसके अतिरिक्त राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 8, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, बिहार की 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू कश्मीर की 1, मणिपुर की 1 और त्रिपुरा की 1 सीट पर वोटिंग सम्पन्न हुई।

दूसरे चरण के चुनाव में अगर वीआईपी कैंडिडेट की बात करें तो मुख्य रूप से राहुल गांधी जो केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर, मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या, राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव, मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल शामिल हैं।