newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 May 2024 Episode: पोद्दार हाउस में नाच-गाने के साथ हो गई अभीरा की एंट्री, दादीसा ने बनाया एक और गंदा प्लान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 May 2024 Episode: अभीरा एक इवेंट कंपनी की मैनेजमेंट से टकरा गई है और अपने अफलातून जुगाड़ से इस कंपनी के इवेंट की लास्ट मिनट सारी गड़बड़ को ठीक भी कर दिया है। अब इससे खुश होकर ये इवेंट कंपनी अभीरा को पूरे 50,000 का जॉब ऑफर कर देती है। ये जॉब अभीरा के लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसा है जिसे अभीरा बिना वक़्त गंवाए फैट से एक्सेप्ट कर लेती है।अब इसके बाद होने वाला है ड्रामा!! तो चलिए बिना किसी देर आगे बताते हैं इस एपिसोड का पूरा हाल…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ पोद्दार हाउस में अरमान और रूही की शादी की तैयारियों के लिए वेडिंग प्लानर बुक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संजय की मेहरबानियों से अभीरा को एक बार फिर से नौकरी मिलते-मिलते रह गई है। अब हताश अभीरा एक इवेंट कंपनी की मैनेजमेंट से टकरा गई है और अपने अफलातून जुगाड़ से इस कंपनी के इवेंट की लास्ट मिनट सारी गड़बड़ को ठीक भी कर दिया है। अब इससे खुश होकर ये इवेंट कंपनी अभीरा को पूरे 50,000 का जॉब ऑफर कर देती है। ये जॉब अभीरा के लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसा है जिसे अभीरा बिना वक़्त गंवाए फैट से एक्सेप्ट कर लेती है।अब इसके बाद होने वाला है ड्रामा!! तो चलिए बिना किसी देर आगे बताते हैं इस एपिसोड का पूरा हाल…

अभीरा की नई जॉब:

जॉब एक्सेप्ट करते अभीरा को कंपनी के नए क्लाइंट से मिलने जाना है। अभीरा शादी की बुकिंग के लिए जिस क्लाइंट से मिलती है वो कोई और नहीं बल्कि पोद्दार हैं। लेकिन यहां दादीसा और विद्या नहीं होती है। दादीसा की तबीयत खराब होने के कारण विद्या पहले ही उन्हें लेकर वहां से निकल गई है। अभीरा की मुलाकात सिर्फ चाचीसा से होती है। अभीरा अपने बॉस को कहती है कि वो इन क्लाइंट को हैंडल नहीं कर पायेगी लेकिन उसकी बॉस साफ़ कह देती है कि या तो पोद्दार को हैंडल करो या जॉब छोड़ दो। अभीरा पैसों की तंगी के कारण जॉब नहीं छोड़ सकती इसलिए वो अरमान और रूही की शादी प्लान करने पोद्दार हाउस पहुंच जाती है।

पोद्दार हाउस में अभीरा की एंट्री:

इसके बाद अभीरा पूरे नाच-गाने के साथ पोद्दार हाउस में एंट्री करती है। अभीरा को देखकर दादीसा आग-बबूला हो जाती है और जब सबको पता चलता है कि वेडिंग प्लानर अभीरा है तो पूरा पोद्दार परिवार हक्का-बक्का रह जाता है। वहीं दादीसा और संजय ने इस वेडिंग प्लानिंग की आड़ में अभीरा के सपनों को तोड़ने और उसे बात-बात पर जलील करने, परेशान करने का नापाक प्लान भी बना लिया है।

अब अभीरा दादीसा की कोशिशों को कैसे नाकामयाब करेगी और कैसे वो अरमान और रूही की शादी की तैयारी करेगी? और क्या वाकई रूही और अरमान की शादी होगी ? ये सब आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।