newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adnan Sami: सिंगर अदनान सामी ने इंस्टाग्राम को बोला बाय-बाय, लेकिन ट्विटर पर उनके सारे पोस्ट अब भी हैं मौजूद

Adnan Sami: सिंगर अदनान सामी के एक पोस्ट अलविदा को छोड़कर सोशल मीडिया के सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं और फैन्स यह देखकर काफी दंग रह गए हैं। अदनान ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार गाने जैसे ‘लिफ्ट करा दे’, ‘भीगी-भीगी रातों में दिए है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अदनान सामी अपने वजन को कम करने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं और लिखा है ”अलविदा।” अदनान सामी के एक पोस्ट अलविदा को छोड़कर सोशल मीडिया के सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं और फैन्स यह देखकर काफी दंग रह गए हैं। अदनान ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार गाने जैसे ‘लिफ्ट करा दे’, ‘भीगी-भीगी रातों में दिए है। वहीं उनका अगला म्यूजिक ट्रैक आने वाला है, जो काफी शानदार होगा।

अदनान का नोट
अदनान ने  इंस्टाग्राम पेज पर केवल एक पोस्ट शेयर की है, जिसके वीडियो पर अलविदा लिखा हुआ है। जहां कई लोग इसे सिंगर के अगले ट्रैक प्रमोशन की स्ट्रैटिजी बता रहे हैं वहीं कई यूजर्स इस बात से परेशान हैं कि उन्हें ये क्या हो गया।  सिंगर से लोग सवाल कर रहे हैं- अलविदा किस लिए, हम तो आपको यहीं देखकर खुश होते हैं। वहीं दूसरे यूज़र ने पूछा है- सर, क्या हुआ? तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है- कभी अलविदा ना कहना अदनान भाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)

ट्विटर पर उनके सारे पोस्ट मौजूद हैं
बता दें कि अदनान सामी ने भले ही इंस्टाग्राम पर सारी पोस्ट डिलीट कर दी हो लेकिन ट्विटर पर उनके सारे पोस्ट अभी भी मौजूद हैं। पिछले दिनों  से वह अपने स्लिम लुक को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। कहा जा रहा था कि अदनान ने करीब 16 महीने में अपना 145 किलो वजन घटा लिया था।

उन्होंने अपना वजन घटाकर 75 किलो कर लिया
आपको ध्यान हो तो कुछ साल पहले अदनान 220 किलो के हुआ करते थे लेकिन वर्कआउट और ढेर सारी मेहनत के बाद सिंगर ने अपना वजन इस कदर कम कर लिया था कि उन्हें देखकर हर कोई चौक गया था। कहा जा रहा था कि उन्होंने अपना वजन घटाकर 75 किलो कर लिया था। ऐसा ही कुछ साल 2005 में भी हुआ था, जब अदनान कुछ समय के लिए इंडस्ट्री को बाय बोल चुके थे और लौटे तो उनके स्लिम लुक ने हर किसो को हैरान कर दिया था। तब उन्होंने सर्जरी की मदद ली थी  क्योंकि मोटापे की वजह से उन्हें सांस लेने भी परेशानी होने लगी थी।