newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aja Ekadashi 2021 : अजा एकादशी आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Aja Ekadashi 2021 : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार है अजा एकादशी का व्रत रखने और पूजा करने से कई अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल प्राप्त किया जा सकता है। मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों के सभी पापों का नाश होता है। ऐसे लोग सभी सुखों को भोगकर विष्णु लोक को जाते हैं।

नई दिल्ली। पंचांग  के अनुसार आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि है। आज की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता हैं। जिसकी तिथि आज सुबह 7 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। इसके बाद द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी। आज ही के दिन अजा एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी। उनका व्रत रखना भी काफी लाभकारी बताया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार है अजा एकादशी का व्रत रखने और पूजा करने से कई अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल प्राप्त किया जा सकता है। मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों के सभी पापों का नाश होता है। ऐसे लोग सभी सुखों को भोगकर विष्णु लोक को जाते हैं।

अजा एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार अजा एकादशी व्रत भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। भादो कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारंभ 2 सितंबर 2021, दिन गुरुवार को सुबह 06 बजकर 21 मिनट से होगी और 3 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार को सुबह 07 बजकर 44 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। हिंदू धर्म में सभी व्रतों को उदया तिथि में रखा जाता है, इस लिए अजा एकादशी का व्रत उदयातिथि में 3 सितंबर, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस साल अजा एकादशी का व्रत 3 सितंबर को रखा जाएगा और इसका पारण 4 सितंबर, शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से सुबह 8 बजकर 23 मिनट मध्य किया जाएगा।

अजा एकादशी पूजा विधि

अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। व्रत के दिन पूजन में भगवान विष्णु जी की मूर्ति या प्रतिमा, पुष्प, नारियल, सुपारी, फल, लौंग, धूप, दीप, घी, अक्षत, पंचामृत, भोग, तुलसी दल और चंदन आदि की जरूरत होती है।