newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrology Upay For Kids For Exam: एग्जाम में कम नंबर या घबराता है बच्चा, तो ये ज्योतिष उपाय करेंगे मदद

Astrology Upay For Kids For Exam: कई बार ऐसा होता है कि बच्चा पढ़ाई में खूब मेहनत करता है लेकिन परीक्षा में उस हिसाब से अंक नहीं आ पाते हैं। इसके लिए हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय लेकर आए है, जिससे बच्चा परीक्षा में घबराएगा नहीं और अच्छे अंक भी लेकर आएगा।

नई दिल्ली। बोर्ड की परीक्षाओं का दौर चल रहा है, और इस वक्त हर बच्चा पढ़ाई के स्ट्रेस में है। अच्छे नंबर लाना और माता-पिता नाम रोशन करना बच्चे अपने खुद ही एक प्रेशर बना देता है। कई बार ऐसा होता है कि बच्चा पढ़ाई में खूब मेहनत करता है लेकिन परीक्षा में उस हिसाब से अंक नहीं आ पाते हैं। इसके लिए हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय लेकर आए है, जिससे बच्चा परीक्षा में घबराएगा नहीं और अच्छे अंक भी लेकर आएगा। तो चलिए जानते हैं कि वो ज्योतिष उपाय कौन से हैं।


1. परीक्षा में बैठने में पहले विद्धार्थी को मां सरस्वती के मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इससे बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है और परीक्षा में सफलता मिलती है। इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए।  मंंत्र है-

शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्दये प्रवेशनि, ,परीक्षायां उत्तीर्णं सर्व विषय नाम यथा

2. परीक्षा से पहले पढ़ने वाले सोमवार को गन्ने का रस लेकर उसे कलश में भरकर भगवान शिव को अर्पित करें। अर्पित करते समय अपना नाम या गोत्र जरूर बोले और मन में मां तिपूरासुंदरी का नाम लें। इससे परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी।


3. परीक्षा में जाने से पहले बच्चों हरी इलायची जरूर खिलाएं। इलायची बुध का स्वरुप है और इसका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। ऐसा करने से बच्चा परीक्षा में बिना डरे अच्छे से लिख पाएगा।

4. बच्चा जब भी परीक्षा देने के लिए जाए तो उसके बैग में चांदी का चकोर टुकड़ा जरूर रखें और बच्चे को अच्छे, धूले और प्रेस किए हुए कपड़े पहनाकर भेजे। गंदे कपड़ों में बच्चे को परीक्षा में न बैठने दें। इससे बच्चे के अंदर नेगेटिविटी जन्म लेती हैं।

5. परीक्षा के समय जहां बच्चा पढ़ता है वहां, पीले कागज पर लाल रंग से गायत्री मंत्र लिख दीजिए और बच्चे के पढ़ाई वाले स्थान पर लगा दीजिए। इससे बच्चे में बुद्धि का विकास होगा और उसका पढ़ाई में मन लगेगा।