newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman Pooja: क्या महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा और व्रत, जानें यहां

Hanuman Pooja: कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं। महिलाओं के मन में हनुमान जी की पूजा और व्रत को लेकर हमेशा संदेह की स्थिति बनी रहती है। लेकिन हिंदु धर्मग्रंथों के अनुसार महिलाएं भी हनुमान जी का व्रत रख सकती हैं।

नई दिल्ली। मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा (Hanuman Pooja) करने से विषेष फल मिलता है। आज मंगलवार (Tuesday) है। ये दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है। आज के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं। जिससे राम और हनुमान भक्त हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।

कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं। महिलाओं के मन में हनुमान जी की पूजा और व्रत को लेकर हमेशा संदेह की स्थिति बनी रहती है। लेकिन हिंदु धर्मग्रंथों के अनुसार महिलाएं भी हनुमान जी का व्रत रख सकती हैं।

महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा

आपको बता दें किसी भी धार्मिक ग्रंथ, शास्त्र या पुराण में महिलाओं द्वारा हनुमान जी की पूजा ना करने के विषय में नहीं लिखा गया है। लेकिन व्रत और पूजा के दौरान कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखें।

Angry Hanuman Painting

पूजा के समय महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

महिलाओं को हनुमान जी को लाल वस्त्र या सिंदूर नही चढ़ाना चाहिए। क्योंकि हनुमान जी ब्रम्हचारी थे। साथ ही में उन्हें अपने शुद्ध दिनों में ही हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।