newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman Mantra: मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, बजरंगबली होंगे प्रसन्न

Hanuman Mantra: हनुमान जी (Lord Hanuman) का जन्म मंगलवार को हुआ था साथ ही वो मंगल ग्रह के कारक देवता भी है। ऐसे में मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि हिन्दू कैलेंडर के ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल (Bada Mangal) माने जाते हैं।

नई दिल्ली। हनुमान जी (Lord Hanuman) का जन्म मंगलवार को हुआ था साथ ही वो मंगल ग्रह के कारक देवता भी है। ऐसे में मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि हिन्दू कैलेंडर के ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल (Bada Mangal) माने जाते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा को विशेष फलदायी माना जाती है। इस दिन लोग भंडारे आदि का भी आयोजन करते हैं। इस साल 1 जून, 8 जून, 15 जून और 22 जून को बड़ा मंगल की पूजा होगी।

Angry Hanuman Painting

हालांकि इस साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते लोग बड़ा मंगला का आयोजन नहीं कर पाएंगे। लेकिन हम आपके लिए हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्र लेकर आए हैं, जिनका जाप करने मात्र से आपको बजरंगबली की विशेष कृपा मिलेगी साथ ही वो प्रसन्न हो कर मनवांछित फल भी देंगे।

बजरंगबली के 5 प्रभावशाली मंत्र

1- ऊं हं हनुमते नम।

2- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

3- ॐ दक्षिणमुखाय पंच्चमुख हनुमतें करालबदना।

4- मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

5- नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।

hanumanstory

बजरंगबली के मंत्रों का फायदा

मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप करने से व्यक्ति पर प्रेत बाधा और बाकी नकारात्मक शक्तियों से बचाव रहता है। साथ ही ये मंत्र अगर आप मंगलवार या शनिवार को जपेंगे तो आप पर आपके शत्रु हावी नहीं होते हैं।