newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vastu Tips: घर में विंड चाइम लगाने से हो सकती है बड़ी हानि, खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Vastu Tips: विंड चाइम का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब फेंगशुई के नियमों को ध्यान में रखते हुए इसे घर में लगाया जाता है। बाजार से लाकर इसे बस किसी भी दिशा में लगा देने से ये गुडलक की जगह बैडलक ले आता है। तो विंडचैन लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइये जानते हैं

नई दिल्ली। आजकल बाजारों में तरह-तरह के विंड चाइम देखने को मिल रहे हैं, जो काफी खूबसूरत और आकर्षक दिखते हैं लोग इसकी मीठी सी आवाज और इसकी बनावट से आकर्षित होकर घर ले जाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार, भी विंड चाइम का काफी महत्व होता है। फेंगशुई में इसका विशेष महत्व माना जाता है। विंड चाइम का प्रयोग प्राचीन काल से ही भारत में होता रहा है। ये पॉजिटिव एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित कर किस्मत और कामयाबी के दरवाजे खोलता है, लेकिन विंड चाइम का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब फेंगशुई के नियमों को ध्यान में रखते हुए इसे घर में लगाया जाता है। बाजार से लाकर इसे बस किसी भी दिशा में लगा देने से ये गुडलक की जगह बैडलक ले आता है। तो विंडचैन लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइये जानते हैं…

1. धातु-निर्मित विंड चाइम को हमेशा अपने घर की पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए। वहीं, लकड़ी से बने विंड चाइम को हमेशा पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर लगाएं।

2.घर के बेडरूम में विंड चाइम लगाने के लिए 9 रॉड वाला ही विंड चाइम लाना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और स्नेह बना रहता है।

घर की किन जगहों पर कतई न लगाएं विंड चाइम

हमेशा ध्यान रखें कि विंड चाइम को किचन या पूजा घर में न लगाएं। ऊर्जा का स्रोत समझे जाने वाले किचन में विंड चाइम को भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए। देवी-देवताओं का स्थान माने जाने वाले किचन में विंड चाइम को लगाने से घर की महिलाओं की सेहत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में विंड चाइम को हमेशा ऐसे स्थान पर लगाएं जहां से घर में वायु का प्रवेश होता हो, जैसे मुख्य द्वार या खिड़की आदि।

इस तरह लगाएं घर में विंड चाइम

1.घर के दरवाजे या फिर घर के किसी बड़े कमरे में छोटा विंड चाइम नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर नहीं जाती है।

2. घर की गलत दिशा में विंड चाइम को लगाने से ये आर्थिक स्थिति को भी खराब कर सकता है।

3.विंड चाइम को कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए कि कोई उसके नीचे से होकर गुजरे, या फिर आकर बैठे या फिर उसके नीचे से गुजरे।

4.इसकी आवाज मधुर होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का  संचार होता है और माहौल खुशनुमा बना रहता है।

5.विंड चाइम को खरीदते इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि विंड चाइम भीतर से खाली हों, ताकि बेहतर आवाज पैदा कर सकें।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।