newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahashivaratri 2021: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार

Mahashivaratri 2021: देशभर में बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि (Mahashivaratri 2021) मनाई जा रही है। इस दौरान सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं।

नई दिल्ली। देशभर में बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि (Mahashivaratri 2021) मनाई जा रही है। इस दौरान सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

Mahashivaratri 2021

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा हुई।

उत्तराखंड के हरिद्वार के कुंभ मेले में हर की पौड़ी पर महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हजारो श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा की। एक श्रद्धालु ने बताया, “यहां प्राचीन समय से शिवरात्रि का मेला लगता है। लोग यहां दर्शन के लिए रात से ही लाइन में लग जाते हैं।”

हरियाणा के अंबाला के शिव मंदिर और गोरखनाथ टिल्ला मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा की।

असम के गुवाहाटी के प्राचीन शुक्रेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पूजा की।

हरिद्वार के महाशिवरात्रि पर कुंभ मेला 2021 के पहले शाही स्नान के दिन जूना अखाड़ा के साधुओं ने हर की पौड़ी पर स्नान किया।

जम्मू और कश्मीर में भी श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर में पूजा और ‘हवन’ करते नजर आएं।