newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sawan 2022: सावन के तीसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में हुई भव्य भस्म आरती, बम-बम के जयकारे से गूंज उठी उज्जैन नगरी, देखें वीडियो

Sawan 2022: उज्जैन के इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए वैसे तो पूरे साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं, लेकिन शिवरात्री होली और सावन के सोमवार के पर्व पर यहां की रौनक देखते ही बनती है। आज सोमवार होने की वजह से भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी

नई दिल्ली। आज सावन का तीसरा सोमवार है और इस शुभ दिन भगवान महाकाल के दरबार में धूम-धाम से भस्म आरती की गई। इस भव्य भस्म आरती में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। गौरतलब है कि, कल मंगलवार यानी 1 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार होने के कारण महाकालेश्वर मंदिर में 2 दिन का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उज्जैन के इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए वैसे तो पूरे साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं, लेकिन शिवरात्री, होली और सावन के सोमवार के पर्व पर यहां की रौनक देखते ही बनती है। आज सोमवार होने की वजह से भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी, जिसे देखते हुए शहर के सभी शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार यानी आज रात 2:30 बजे भगवान के मंदिर के पट खोल दिए गए। इसके बाद बाबा महाकाल का जलाभिषेक हुआ और फलों के रस, भांग, दूध, दही, घी आदि से बाबा को स्नान कराया गया।

इसके बाद भांग, चंदन, बेलपत्र, मुंडों की माला आदि की सहायता से राजाधिराज भगवान महाकाल का सिंगार किया गया। इसके बाद उनकी भव्य भस्म आरती की गई। भगवान महाकाल का भस्म स्नान महानिर्वाणी अखाड़े के विनीत गिरी महाराज के करकमलों द्वारा कराया गया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि ‘सावन के तीसरे सोमवार को पूरी उज्जैन नगरी शिवमय हो गई है। दरबार में आए लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मंगलवार को नागपंचमी होने के कारण 2 दिनों तक लगातार ये उत्सव जारी रहेगा।’

वहीं, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार, लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है और पूरे संभाग भर से पुलिसकर्मी इंतजाम व्यवस्था में तैनात कर दिए गए हैं।