newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा का होता है खास महत्व, इन बातों का रखें खास ख्याल

Choti Diwali 2021: इस दिन आपको पीपल के 11 पत्तों पर लाल चंदन से श्री राम लिखकर इन्हें मंदिर में जाकर हनुमानजी को चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों को धन प्राप्ति होती है।

नई दिल्ली। देशभर में आज छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के साथ ही हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) भी मनाई जाती है। साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है। पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को, तो वहीं दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन (हनुमान जयंती) को हनुमान जी की विशेष अराधना करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिनका आपको खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो चीजें…

जरूर करें ये काम

छोटी दिवाली के दिन पूरे शरीर पर तिल का तेल लगाकर स्नान किए जाने की परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन आपको हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित करनी चाहिए। इसके बाद उनकी धूप, दीप, नवैद्य, दीप जलाकर पूजा करें। हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं और सिन्दूर लगाएं उसके बाद उनकी आरती उतारनी चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा जाता है इस दिन अगर बरगद के पेड़ के पत्ते से हनुमान जी की पूजा की जाए तो आर्थिक संकट दूर होते हैं।

पान का बीड़ा जरूर चढ़ाएं

हनुमान जी की पूजा में पान का बीड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए। कहा जाता है पान का बीड़ा चढ़ाने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है साथ ही तरक्की के बंद रास्ते भी खुल जाते हैं। इसके अलावा आपको हनुमान जी की पूजा में केवड़े का इत्र और गुलाब की माला भी शामिल करना चाहिए।

लाल रंग के वस्त्र पहनें

इस बात का खास ख्याल रखें कि जब आप हनुमान जी की पूजा कर रहे हो तो आपको लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। कहा जाता है लाल रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा आपको हनुमान जी को बूंदी के लड्डू और प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए।

पीपल के पत्तों पर लाल चंदन से श्री राम लिखें

इस दिन आपको पीपल के 11 पत्तों पर लाल चंदन से श्री राम लिखकर इन्हें मंदिर में जाकर हनुमानजी को चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों को धन प्राप्ति होती है।