newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maruti Brezza EMI: 2 लाख रुपये देकर घर लाएं मारुति ब्रेजा के टॉप सेलिंग मॉडल, जानें EMI और लोन की सारी डिटेल

Maruti Brezza EMI: ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के 15 वेरिएंट्स में बाजारों में उपलब्ध है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 20.15kmpl तक की है। वहीं ब्रेजा के सीएनजी की माइलेज 25.51km/kg तक है।

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ब्रेजा के नए जेनरेशन मॉडल को पिछले साल बाजारों में उतारा गया था। तब से अब तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। ब्रेजा के नए जेनरेशन में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। मारुती के इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है। ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के 15 वेरिएंट्स में बाजारों में उपलब्ध है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 20.15kmpl तक की है।

वहीं ब्रेजा के सीएनजी की माइलेज 25.51km/kg तक है। तो अगर आप भी इस जबरदस्त एसयूवी को अपने घर लाना चाहते हैं। तो आज हम बातएंगे आपको ब्रेजा के टॉप सेलिंग मॉडल वीएक्सआई के साथ ही ब्रेजा वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के फाइनेंस से जुड़ी साड़ी डिटेल।

EMI और लोन की डिटेल

मारुति ब्रेजा के टॉप सेलिंग वेरिएंट में से एक वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये है। ऑन-रोड इस कार की प्राइस 10,89,547 रुपये है। ऐसे में अगर आप ब्रेजा की इस मॉडल को 2 लाख रुपये के डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो आपको 8,89,547 रुपये लोन मिल जाएगा। अगर आप 5 तक के लिए 9 पर्सेंट के इंट्रेस्ट के साथ लोन लेते हैं, तो आपको अगले 5 साल तक के लिए 18,466 हर महीने EMI के तौर पर भरने होंगे। ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार अगर आप फाइनैंस कराते हैं तो आपको करीब ढाई लाख रुपये ब्याज के तौर पर लग जाएंगे।