newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Car Tips: अगर आप भी खरीदने जा रहे है ये 7 सीटर कार तो अभी जान लें इसके बारें में ये बातें

Car Tips: दरअसल इसे मेंटेन रखने के लिए आपको इसकी सर्विसिंग पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, अधिकत्तर लोग ये बात जाने बगैर ही MPV खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है क्योंकि इसकी सर्विसिंग का खर्चा काफी अधिक आता है

नई दिल्ली। आज कल कौन कार का शौकीन नहीं होता है। कुछ लोग तो कार खरीदने के लिए इतनी जल्दबाजी करते है कि बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। कुछ तो ऐसे होते हैं, जो 7 सीटर कार खरीद लेते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले MPV के बारे में कुछ जरूरी बातें आपको जान लेनी चाहिए। दरअसल,  MPV नॉर्मल कार से आकार में बड़ी होती है और इसे आम कार से ज्यादा मेंटेनस की जरुरत पड़ती है। आज इस खबर में MPV से जुड़ी कई बातें हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपका घाटा होने से बचा सकती है। आम कार की सर्विसिंग कॉस्ट 2,000 से 5,000 रुपये तक होती है जबकि एमपीवी के साथ ऐसा नहीं है, दरअसल इसे मेंटेन रखने के लिए आपको इसकी सर्विसिंग पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, अधिकत्तर लोग ये बात जाने बगैर ही MPV खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है क्योंकि इसकी सर्विसिंग का खर्चा काफी अधिक आता है।

हैंडलिंग है थाोड़ी मुश्किल

वैसे तो एक बार आप कार चलाने में ट्रेंड हो जाएं तो आप कोई भी वाहन चला सकते हैं, लेकिन नॉर्मल कार से एमपीवी की तुलना की जाए तो इसकी हैंडलिंग थोड़ी दिक्कत पैदा कर सकती है। और इसे कंट्रोल करना भी कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसे आप किसी भी जगह खड़ी नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसे पार्किंग के लिए बड़ा स्पेस चाहिए होता है। और अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो ये एमपीवी में आम कार की तुलना में काफी कम होता है। जो लोग माइलेज चाहते हैं और फ्यूल को बचाते हुए कार चलाना चाहते हैं उन्हें ये 7 सीटर कार नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि ये आम हैचबैक या सेडान कार की तुलना में काफी कम माइलेज ऑफर करती है।

रिपेयरिंग कॉस्ट है अधिक

अगर इसके एमपीवी में  किसी तरह की गड़बड़ी आती है तो इसके रिपेयरिंग के लिए आपको अधिक राशि खर्च करने पड़ सकते हैं। इसका स्ट्रक्चर आम कार से बड़ा होता है और इसमें एक साथ कई लोगों को काम करना पड़ सकता है और यही वजह है कि लोगों को ये कार लेने से पहले ये बातें पता होनी चाहिए।