newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashneer Grover: अपनी ही कंपनी से रुखसत हुए अशनीर ग्रोवर, इनवेस्टर्स और बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- मुझें…

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर को हाल ही में उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब सिंगापुर में उनके खिलाफ जांच शुरू करने के लिए दायर की गई खाचिका में उन्हें हार मिली थी। अशनीर ने आरोप लगाया था कि 2022 की शुरुआत से ही लोगों ने उनपर और उनके परिवार पर निराधार आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों की मानें तो उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर लिखा है कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया है। अशनीर ने ये भी कहा, ‘मैं गर्व से कहा सकता हूं कि यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है।’ बता दें, अशनीर ग्रोवर को हाल ही में उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब सिंगापुर में उनके खिलाफ जांच शुरू करने के लिए दायर की गई खाचिका में उन्हें हार मिली थी। अशनीर ने आरोप लगाया था कि 2022 की शुरुआत से ही लोगों ने उनपर और उनके परिवार पर निराधार आरोप लगाए हैं। इन आरोपों से न केवल उनकी बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है।

bharat pay..

SIAC ने समीक्षा रोकने से इंकार किया

सिंगापुर अंरतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में चल रही सुनवाई में भारतपे को किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली है। केंद्र की ओर से कंपनी के कामकाज की समीक्षा रोकने से मना कर दिया गया था। कहा गया है कि, शीर्ष प्रबंधन की अनुशंसा पर शुरू की गई समीक्षा को रोकने का कोई आधार नहीं है। इससे पहले अशनीर की करफ से समीक्षा को रोके जाने की अपील की गई थी। अब माना ये भी जा रहा है कि अशनीर इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती भी दे सकते हैं।