newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India 2023: शार्क टैंक में आए बाल कृष्णन को नहीं मिली फडिंग तो लोगों ने की ऐसे मदद

Shark Tank India 2023: अब इसी बीच एक आंत्रप्रेन्योर अपना बिजनेस आइडिया लेकर आए जिनका आइडिया किसी शार्क को पसंद नहीं आया क्योंकि किसी भा शार्क ने उन्हें फडिंग नहीं दी। लेकिन लोगों को उनका ब्रैंड काफी पसंद आया वह सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। आइए बताते हैं कौन और क्या था उनका बिजनेस आइडिया-

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया इन दिनों काफी चर्चा में हैं, इसमें देश के कोने-कोने से लोग आते हैं और अपने बिजनेस के आइडिया को शार्क के बीच में रखते हैं अगर शार्क को उनका आइडिया पसंद आता हैं तो वह उन्हें फडिंग मुहैया कराते हैं अब शार्क भी काफी सोच-समझकर फडिंग देते हैं। अब इसी बीच एक आंत्रप्रेन्योर अपना बिजनेस आइडिया लेकर आए जिनका आइडिया किसी शार्क को पसंद नहीं आया क्योंकि किसी भा शार्क ने उन्हें फडिंग नहीं दी। लेकिन लोगों को उनका ब्रैंड काफी पसंद आया वह सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। आइए बताते हैं कौन और क्या था उनका बिजनेस आइडिया-

गणेश बालकृष्णन का आइडिया हुआ मशहूर

दरअसल, हम बात कर रहें हैं गणेश बालकृष्णन की जो कि फ्लैटहेड शूज के फाउंडर हैं। दरअसल, गणेश अपने फडिंग के लिए शार्क टैंक के शो में पहुंचे थे। इन्होंने बताया की उनकी सारी कमाई खर्च हो गई हैं अगर उनके पास पैसे नहीं आए तो उनकी कंपनी भी जा सकती हैं उन्हें सब बंद करके जॉब भी करनी पड़ सकती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके काफी चर्चा हो रही हैं उनके लिए लोग उनके जूते खरीद उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

नौकरी का मिला ऑफर

वहीं शार्क पीयूष बंसल ने उन्हें अपनी कंपनी के 33% हिस्से के लिए 75 लाख रुपये दिए जिसे बालकृष्णन ने मना कर दिया। वहीं शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने उन्हें जॉब भी ऑफर किया। साथ ही गणेश ने अपने लिक्डइन में इस बात की जानकारी दी कि भारत में उन्होंने अपनी इनवेट्री लगभग पूरी बेच दी हैं। इसलिए आपको www.flatheads.in पर आपको साइज नहीं मिल रहा हैं जिसके लिए आप हमें क्षमा करें।