newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: बिटकॉइन पर पड़ा रूस-यूक्रेन जंग का असर, Crypto निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Cryptocurrency: सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में भी काफी गिरावट देखने को मिली। इसकी कीमत आज सुबह CoinDCX के अनुसार 27,73,397 रुपये थी। वहीं, दूसरी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में पिछले 24 घंटों में 9.58% गिरकर इसकी कीमत 1,89,999 रुपये पहुंच गई।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग तीसरी विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुलेतौर पर यूक्रेन के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। यूक्रेन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले दो इलाकों डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र राज्य के तौर पर मान्यता देने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने ये कदम उठाया है। पुतिन के एलान के बाद तीसरे विश्व युद्ध की आशंका से सहमे पड़े अंतराराष्ट्रीय बाजार धराशायी हो गए हैं। यूरोप से लेकर एशिया तक तमाम बाजार गिरे हुए हैं। वहीं, घरेलू बाजार भी इससे अछुते नहीं रहा। शेयर बाजार के साथ-साथ क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) निवेशकों को भी तगड़ा झटका लगा है। आज सुबह 10 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 8.27% की गिरावट आ चुकी थी। कल 1.72 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले आज ये 1.58 ट्रिलियन डॉलर है। आज की गिरावट में ऐसी कोई करेंसी नहीं, जिसमें गिरावट ना देखी गई हो। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बीते 24 घंटों में 5.78 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम 99.98 फीसदी गिरकर 12.72 मिलियन डॉलर हो गया है।

धराशायी हुआ बिटकॉइन

सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में भी काफी गिरावट देखने को मिली। इसकी कीमत आज सुबह CoinDCX के अनुसार 27,73,397 रुपये थी। वहीं, दूसरी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में पिछले 24 घंटों में 9.58% गिरकर इसकी कीमत 1,89,999 रुपये पहुंच गई। बीते एक सप्ताह की बात करें तो, बिटकॉइन में 19.88% की गिरावट आई है, जबकि ईथर 22.34% तक टूट गया है। इसके अलावा टेरा लूना (Terra – LUNA) को छोड़कर टॉप 10 करेंसीज में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। बाजार में आई गिरावट में निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।