newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: सावधान! क्रिप्टो करंसी और बिटकॉइन में हो रही ठगी, आप भी न हो जाएं शिकार

Cryptocurrency: जिस तरह क्रिप्टोकरंसी की मांग बढ़ रही है, उसी तरह अब इसमें ठगी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है। जहां क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर शहर के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का साथ 50 लाख रुपये की ठगी की गई है।

फरीदाबाद। क्रिप्टो करंसी और बिटकॉइन ने बहुत कम समय में लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। आज क्रिप्टो करंसी पर लोगों का इतना विश्वास बढ़ गया है कि इसका बिजनेस करने वाली कंपनियों का कारोबार दिनों-दिन लाखों का होता जा रहा है। लेकिन जिस तरह क्रिप्टो करंसी की मांग बढ़ रही है, उसी तरह अब इसमें ठगी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है। जहां क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर शहर के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का साथ 50 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित मामले में शिकायत करने साइबप पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं, जहां मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

cryptocurrency

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आज कल काफी लोग इस तरह के साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं लेकिन लोग ऐसे फ्रॉड केस में पुलिस के पास नहीं आते, क्योंकि उन्हे डर रहता है कि उन्हे इस बात का प्रूफ देना होगा कि उनके पास इतने पैसे कहा से आए।

इस तरह हुए ठगी का शिकार

इस मामले में ठगी का शिकार हुए एक शख्स ने शिकायत में बताया कि फेसबुक पर एक व्यक्ति उनसे काफी दिनों से जुड़ा हुआ था। वह शख्स उन्हे पैसे जबल करने की स्कीम समझाने लगा। जिसके बाद उन्हे एक ऐप का लिंक भेजा और आईडी प्रूफ के साथ लॉगइन करवाया। ऐप पर उनका अकाउंट बनने के बाद पहले उनसे 10 हजार रुपये का इन्वेस्ट करने के लिए कहा, जिसको बाद ऐप के वॉलेट में कुछ कॉइन आ गए, और एक महीने बाद यह डबल हो गए। इसके बाद उन्हे कॉइन डबल होने की जानकारी देते हुए कहा गया कि अभी वह सिर्फ 10 परसेंट कॉइन ही निकाल सकते हैं। इस तरह उस पर भरोस करते हुए पीड़ित ने उसमें इनवेस्ट करना शुरू कर दिया। मई महीने तक उन्होने इस ऐप में 12 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए। जिसके बाद वह ऐप खुलना बंद हो गया, और इस बात  जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस सूत्रों का मानना है कि अभी तक इस तरह से करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है।

चाइना से हो रही धोखधड़ी!

इस मामले में पुलिस ने बताया कि क्रिप्टो करंसी और बिटकॉइन के नाम पर यह ठग ऐप और वेबसाइट तैयार करते हैं। जिसके बाद इंटरनेशनल गेटवे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करवाने का खेल शुरू करते हैं। यूजर को बहकाने के लिए पहले ये लोग छोटा-छोटा फायदा दिखाते हैं, और जैसे ही एक मोटी रकम इनके हाथ लग जाती है ये ऐप और वेबसाइट क्रेश करके फरार हो जाते हैं। इस तरह की फ्रॉड वेबसाइट ज्यादातर चीन से चलाई जा रही है।

cryptocurrency

इस तरह भी करते हैं ठगी?

दूसरा मामला बताते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपित ने एक जाली फेसबुक अकाउंट बनाया और क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज बिनांस के आधिकारिक वॉलेट एड्रेस को कॉपी कर लिया। फिर अपने वॉलेट में 1871 बिटकॉइन दिखाकर उसकी 15 लाख से ज्यादा की रकम ठग ली।

क्रिप्टो करंसी

क्रिप्टो करंसी एक डिजिटल मुद्रा है, जिसे अभी तक कोई मान्यता भी नहीं मिली है। लोग अवैध तरीके से लेन-देन के लिए इस मुद्रा का इस्तेमाल करते हैं। यह मुद्रा बहुत ही जटिल कोड से तैयार की जाती है।