newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency Prices: बिटकॉइन और एथेरियम की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट, डिजिटल कॉइन के दाम भी लुढ़के

Cryptocurrency Prices: बिटकॉइन में आई गिरावट का यह सिलसिला लगातार जारी है। जिसका असर प्रत्येक प्रमुक क्रिप्टोकरेंसी में देखने को मिल रहा है। बता दें कि आज (बुधवार को) ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी गिरावट ही दर्ज की गई है।

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अप्रैल के बाद से इस बाजार में कोई उछाल नहीं देखा गया। वहीं इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े बिटकॉइन के हैं। जो इस साल की शीर्ष कीमत से लगभग 50 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन में आई गिरावट का यह सिलसिला लगातार जारी है। जिसका असर प्रत्येक प्रमुक क्रिप्टोकरेंसी में देखने को मिल रहा है। बता दें कि आज (बुधवार को) ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी गिरावट ही दर्ज की गई है। अमेरिकी डॉलर से जुड़े सिक्कों को छोड़कर 24 घंटों में शीर्ष 10 कारोबार वाली क्रिप्टोकरेंसी में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

bitcoin

बात अगर बिटकॉइन (Bitcoin) की करें तो बिटकॉइन 8 फीसदी नीचे है। जबकि एथेरियम (Ethereum) में 21 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। Binance Coin, XRP और Cardano में भी दोहरे अंकों में गिरावट आई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि बिकवाली अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में हुई है।

ethereum

वहीं इस ट्रेंड को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि इसका अर्थ है कि यह प्रवृत्ति कुछ समय तक जारी रह सकती है। यानि कि आने वाले कुछ समय तक क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में सुधार की उम्मीद लगाना सही नहीं होगा। आज (14 जुलाई) शाम 6 बजे तक IST पर भारत में बिटकॉइन की कीमत 24.2 लाख रुपये दर्ज की गई थी।

digotal coin

इस मामले में Mudrex के सीईओ का कहना है कि “बाजार वर्तमान में बीयर्स द्वारा नीचे खींचे जा रहे हैं। हालांकि यह एक चिंताजनक बिक्री सत्र नहीं था, लेकिन बाजारों में चल रही गति काफी मंदी है। बिटकॉइन 33,000 डॉलर के स्तर पर है। तो एथेरियम 2,000 डॉलर के निशान से नीचे गिर गया है। जिससे altcoins में डर पैदा हो गया। इस तरह की अस्थिरता पूरे सप्ताह जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है।”