newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Byjus: ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनी बायजू के लिए नया संकट, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने दिए बही-खातों की जांच के आदेश

खास बात ये है कि करीब हफ्ते भर पहले बायजू ने ऐसी ही खबरों पर कहा था कि कोई जांच का आदेश नहीं हुआ है और जांच संबंधी कोई सरकारी चिट्ठी कंपनी को नहीं मिली है। बायजू कंपनी को थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड चलाती है। इस कंपनी की स्थापना 30 नवंबर 2011 को हुई थी।

नई दिल्ली। ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनी बायजू की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। केंद्र सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बायजू के सभी बही-खातों की जांच का आदेश दिया है। एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक वक्त तहलका मचाने वाली बायजू के खिलाफ जांच के आदेश उसकी वित्तीय विवरण पेश करने मे देरी और कॉरपोरेट मंत्रालय की चिंताओं का समाधान न करने पर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने बायजू के मामले में ध्यान देने के बाद उसके बही-खातों की जांच का फैसला किया। कंपनी ने अपने वित्तीय विवरणों को भी अंतिम रूप नहीं दिया। जबकि, बायजू के ऑडिटर फर्म ने भी कंपनी का साथ हाल ही में छोड़ दिया था।

corporate affairs ministry

बायजू कंपनी बेंगलुरु में रजिस्टर्ड है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इसी वजह से हैदराबाद के क्षेत्रीय निदेशक दफ्तर को बायजू के बही-खातों की जांच का आदेश दिया है। जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार बायजू के बारे में जरूरी फैसला करेगी। खास बात ये है कि करीब हफ्ते भर पहले बायजू ने ऐसी ही खबरों पर कहा था कि कोई जांच का आदेश नहीं हुआ है और जांच संबंधी कोई सरकारी चिट्ठी कंपनी को नहीं मिली है। बायजू कंपनी को थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड चलाती है। इस कंपनी की स्थापना 30 नवंबर 2011 को हुई थी। कंपनी की आखिरी सालाना बैठक 19 सितंबर 2022 को हुई थी। ऑडिट करने वाली फर्म डेलॉइट ने बायजू पर वित्तीय विवरण देने में देरी का आरोप लगाकर साथ छोड़ दिया था। वहीं, बायजू के बोर्ड के 3 सदस्यों ने भी इस्तीफा दिया था।

byju ravindran
कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन।

बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन हैं। उन्होंने जून में अपनी कंपनी के शेयरधारकों से कॉल पर बात की थी। जानकारी के मुताबिक बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों से बात में गलतियों को माना था। उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि हर हाल में ऐसे कदम उठाए जाएंगे, ताकि बायजू को फिर पुराना गौरव दिलाया जा सके। बायजू रवींद्रन ने ये भी कहा था कि उन्होंने गलतियों से बहुत कुछ सीखा है। वहीं, पिछले हफ्ते बायजू ने स्टेट बैंक के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार और आईटी क्षेत्र के दिग्गज टीवी मोहनदास पई को अपना सलाहकार भी बनाया।