newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocoin: क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को किया मालामाल, बिटकॉइन में दर्ज की गई भारी बढ़त

Cryptocoin: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी एक बार फिर 48.31 फीसदी तक पहुंच गई है। शुक्रवार के मुकाबले इसमें 0.79 फीसदी का इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों आई मंदी के बाद पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी यानी बिटकॉइन के भाव में आज तेजी दर्ज की गई है। आज (शनिवार) सुबह में यह 42,000 के पार ट्रेड कर रहा है। गौरतलब है कि बिटकॉइन के भावों में कई दिनों से उतार चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन आज इन भाव में सबसे ज्यादा 24.75 फीसदी की तेजी आई है। जिसके बाद क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी एक बार फिर 48.31 फीसदी तक पहुंच गई है। शुक्रवार के मुकाबले इसमें 0.79 फीसदी का इजाफा हुआ है। शनिवार को इथेरियम, टीथर, बाइनेंस कॉइन, कार्डेनो, डॉजकॉइन, यूएसीडी कॉइन और पोल्‍का डॉट में भी तेजी देखने को मिल रही है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

बिटकॉइन के अलावा अन्‍य क्रिप्‍टोकरेंसी में भी तेजी देखी गई है। बीते 24 घंटे में वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप में भी 3.16 फीसदी बढ़ गया है। जिसके बाद अब यह 1.64 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच चुका है।

cryptocurrency

क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में तेजी की वजह से ही बीते 24 घंटे में क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍युम 16.70 फीसदी बढ़कर 89.58 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है। इसके साथ ही स्‍टेबल कॉइन्‍स का वॉल्‍युम भी बढ़कर 68.93 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. गौरतलब है कि क्रिप्‍टो मार्केट में क्रिप्‍टो स्‍टेबल कॉइन्‍स की हिस्‍सेदारी बढ़कर 76.95 फीसदी तक पहुंच चुका है।