newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India Sale: क्या टाटा संस का हुआ एयर इंडिया पर मालिकाना हक?, सरकार ने स्पष्ट किया रुख

Air India: आखिर अब जब टाटा सरकारी न होकर निजी हाथों में जा रही है, तो आखिर इसे कौन खरीदने जा रहा है, तो इस सवाल के जवाब में सरकार ने अपनी  स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ये तो साफ है कि टाटा इसे नहीं खरीद रही है, लेकिन अभी यह बताना भी उचित नहीं  होगा कि आखिर इसे कौन खरीदेगा।

नई दिल्ली। एयर इंडिया को बेचने की पूरी तैयारी मुकम्मल की जा चुकी है, लेकिन अभी-भी इस बात को लेकर संशय है कि आखिर विधिवत व औपचारिक रूप से एयर इंडिया पर मालिकाना हक किसका होने जा रहा है। एयर इंडिया जैसा सरकारी उपक्रम जब निजी स्वामित्व के हाथों मे जा रहा है, तो स्वाभाविक है कि लोगों में इस बात को लेकर आतुरता अपने चरम पर होगी कि आखिर इसका खरीदार कौन है। हालांकि, पहले यह माना जा रहा था कि टाटा इसे खरीदने जा रहा है, यानी की अब एयर इंडिया सरकारी न होकर टाटा कंपनी के छत्रछाया में चला जाएगा, लेकिन अब सरकार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है कि एयर इंडिया अब टाटा की भी नहीं होने जा रही, तो सवाल है कि आखिर एयर इंडिया का खरीदार कौन है?

Air-India

आखिर अब जब टाटा सरकारी न होकर निजी हाथों में जा रही है, तो आखिर इसे कौन खरीदने जा रहा है, तो इस सवाल के जवाब में सरकार ने अपनी  स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ये तो साफ है कि टाटा इसे नहीं खरीद रही है, लेकिन अभी यह बताना भी उचित नहीं होगा कि आखिर इसे कौन खरीदेगा। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जैसे ही इसके खरीदार पर अंतिम मुहर लगेगी, आप सभी को सूचित किया जाएगा।

आपको याद दिला दें कि बीते दिनों मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि एयर इंडिया को टाटा खरीद रही है, लिहाजा इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने कहा कि मीडिया में आई खबर पूरी तरह से निराधार है।

ratantata2

सरकारी शर्तों के मुताबिक, कंपनी को खरीदने वाले को 50 प्रतिशत शेयर की साझेदारी प्रदान की जाएगी। खैर, अब एयर इंडिया का खरीदार कौन होता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।