newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RBI Monetary Policy: लगातार 10वीं बार नीतिगत दरों में नहीं हुआ बदलाव, मौजूदा दरें बरकरार 

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया। शक्तिकांत दास ने बताया कि इस बार भी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ये लगातार 10वीं बार है जब आऱबीआई ने दरों को यथावत रखा है।

नई दिल्ली। साल 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पहली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे सामने आ गए हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया। शक्तिकांत दास ने बताया कि इस बार भी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ये लगातार 10वीं बार है जब आऱबीआई ने दरों को यथावत रखा है। बता दें, 8 फरवरी से मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हुई थी। गुरुवार को बैठक के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी दी गई थी। पिछली बैठक में भी RBIने नीतिगत दर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था।

रिवर्स रेपो रेट में भी बदलाव नहीं

तीन दिवसीय बैठक में किए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी पर यथावत रहेगा। बिना किसी बदलाव के साथ MSF रेट और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा। इसके साथ ही आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा है।

RBI

CPI मुद्रास्फीति 4.5% रहने का अनुमान

रिजर्व बैंक गर्वनर ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रहने का अनुमान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने 2022-23 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। महंगाई दर के अनुमान के बारे में बात करते हुए दास ने कहा कि वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 4.9 फीसदी और वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 5 फीसदी, तीसरी तिमाही में 4 फीसदी और चौथी तिमाही में महंगाई दर 4.2 फीसदी रहने का अनुमान है।