newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency : निवेशकों के लिए बड़ी खबर, बिटकॉइन के जरिए कर सकेंगे खरीदारी

Cryptocurrency : वाउचर कोड से बिटकॉइन की राशि रीडिम हो जाएगी। यह सुविधा सबको नहीं मिलेगी क्योंकि जिन लोगों ने यूनोकॉइन के साथ केवाईसी वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा किया है, उन्हें ही वाउचर से ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी

नई दिल्ली। भारत का पुराना क्रिप्टो वॉलेट से अब लोगों को बिटकॉइन के जरीए पिज्जा, आईसक्रीम और कॉफी खरीदने की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यानी अब लोग बिटकॉइन को एक्सचेंज करके इन चीजों को भी खरीद सकेंगे। यह सर्विस क्रिप्टो वॉलेट यूनोकॉइन की ओर शुरू की गई है। जिसके तहत बिटकॉइन से वाउचर लेना होगा, जिसे लेने के बाद लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकेंगे। लेकिन उसके लिए लोगों को पहले बिटकॉइन होल्डर को यूनोकॉइन के साथ वेरिफिकेशन के प्रोसेस को भी पूरा करना पड़ेगा।

bitcoin, cryptocoin, digital money

कैसे कर सकेंगे खरीदारी

खरीदारी करने के लिए यूनोकॉइन कंपनी के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। इस ऐप में shop बटन बना हुआ होगा, जिसमें डोमिनोज, इंडियन कॉफी चेन कैफे कॉफी डे, आईसक्रीम चेन बस्किन एंड रॉबिन्स से खरीदारी की जा सकेगी। इस ऐप में एक ड्रॉपडाउन मेन्यू भी बना हुआ दिखाई देगा, जिसमें अलग-अलग रुपये के वाउचर बने हुए होंगे। जितने रुपये की खरीदारी करनी है, उतने रुपये के वाउचर को खर्च करना होगा। यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा।

bitcoin, cryptocoin, digital money

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, जितना अमाउंट किसी स्टोर या फूड चेन कंपनी को वाउचर दिया जाएगा, उतने रुपये का बिटकॉइन यूजर के वॉलेट से कट जाएगे। बता दें कि इस काम के लिए दुकानदार को वाउचर नहीं दिया जाता, बल्कि shop बटन दबाने पर वाउचर कोड जनरेट हो जाता है। जिसे सामान की खरीदारी करने के समय बदले में देना होगा। वहीं इस वाउचर कोड से बिटकॉइन की राशि रीडिम हो जाएगी। यह सुविधा सबको नहीं मिलेगी क्योंकि जिन लोगों ने यूनोकॉइन के साथ केवाईसी वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा किया है, उन्हें ही वाउचर से ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।

bitcoin, income tax

क्रिप्टो वाउचर इस तरह होगी खरीदारी

यूनोकॉइन पहली कंपनी नहीं है जो भारत में इस तरह की सुविधआएं दे रही है। बल्कि ऐसी सेवाएं भारत का क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज जेबपे भी देता आया है। जेबपे ने साल 2015 में क्रिप्टो वॉलेट की शुरुआत कर दी थी। जेबपे के यूजर भी बिटकॉइन से वाउचर ले सकते हैं, जिसके जरीए खरीदारी की जा सकती है।