newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: क्रिप्टो टोकन बनाकर आप भी कमा सकते हैं पैसा, जानिए क्या होते हैं Crypto Token

Cryptocurrency: पिछले कुछ सालों में ढेरों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आई हैं। जिनका अच्छा खासा डेवेलपमेंट  भी हुआ है। इनमें से सबसे पॉपुलर बिटकॉइन, इथीरियम, डॉजकॉइन और लाइटकॉन जैसी करेंसीज़ के नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में ढेरों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आई हैं। जिनका अच्छा खासा डेवेलपमेंट  भी हुआ है। इनमें से सबसे पॉपुलर बिटकॉइन, इथीरियम, डॉजकॉइन और लाइटकॉन जैसी करेंसीज़ के नाम शामिल हैं। सीधे शब्दों में अगर बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी ही होती है। जिसे कॉइन या टोकन किसी भी रूप में लिया जा सकता है। यह दोनों ही चीजें एक-दूसरे से काफी अलग होती हैं। क्या आप जानते हैं कि आप भी खुद का क्रिप्टो टोकन कैसे बना सकते है। जो बाकियों से काफी अलग होगा है।

cryptocurrency

क्या हैं क्रिप्टो टोकन?

कॉइन और टोकन दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी में गिने जाते हैं, लेकिन फर्क इतना है कि कॉइन्स अपनी खुद की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर चलते हैं। ब्लॉकचेन एक डिजिटल बहीखाता होता है, जिसपर ब्लॉक पर होने वाले ट्रांजैक्शन का डेटा स्टोर किया जाता है। टोकन डिजिटल संपत्ति के वर्ग में रखे जाते हैं ये पहले से मौजूद किसी अन्य ब्लॉकचेन पर काम करते हैं।

bitcoin, cryptocoin, digital money

ऐसे रिलीज होते हैं क्रिप्टो टोकन

जिस तरह शेयर मार्केट में IPO यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग खुलते हैं, उस ही तरह टोकन्स को इनीशियल कॉइन्स ऑफरिंग के जरिए रिलीज किए जाते हैं। टोकन को क्राउडसेल्स के जरिए इंट्रोड्यूस किया जाता है। निवेशक ICO खत्म हो जाने के बाद भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध टोकन की खरीद कर सकते हैं। यदि किसी को कोई नया टोकन बनाना है तो यह क्राउडसेल्स पर बनाया जाएगा। इन्हें कोई भी बना सकता है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

इस तरह लॉन्च करें क्रिप्टो टोकन

आमतौर पर कहा जाता है कि अपना क्रिप्टो टोकन बनाना बहुत ही जटिल और लंबी प्रक्रिया है और जिसके लिए बहुत ही बारीक तकनीकी जानकारियां और कोडिंग की जानी चाहिए।  हालांकि, अब यह बात बहुत सही नहीं है. अब ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग अपना खुद का टोकन बना सकते हैं।