newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk: एलन मस्क ने एक लिस्ट शेयर कर पूछा- “क्या ट्विटर मर रहा है?”, सूची में ओबामा-मोदी का नाम भी शामिल

Elon Musk: मस्क के प्लेटफॉर्म पर 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके बाद ट्विटर ने कहा कि वह कंपनी के बोर्ड पर मस्क के प्रभाव के बारे में चिंतित कर्मचारियों के विषय को लेकर एक बैठक आयोजित करने की योजना बना रहा है।

नई दिल्ली। बीते दिनों लगभग 3 अरब डॉलर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद कर ट्विटर के बोर्ड में शामिल हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने पराग अग्रवाल की अगुवाई वाले प्लेटफॉर्म पर अब नए सिरे से कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्होंने एक ट्वीट करते हुए पूछा कि ”क्या माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मर रहा है, क्योंकि बहुत से हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स ने बहुत दिन से ट्वीट नहीं किया है। क्या उन्होंने ट्वीट करना बंद कर दिया है।” यही नहीं, मस्क ने 10 सबसे ज्यादा फॉलोअर रखने वाले ट्विटर अकाउंट की एक लिस्ट भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने पूछा, “क्या ट्विटर मर रहा है?” उन्होंने पोस्ट किया था, “इनमें से अधिकांश शीर्ष खाताधारी शायद ही कभी ट्वीट करते हैं और बहुत कम सामग्री पोस्ट करते हैं. क्या ट्विटर मर रहा है? वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के ट्विटर अकाउंट द्वारा जारी इस सूची में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (131.4 मिलियन फॉलोअर्स), गायक जस्टिन बीबर (114.3 मिलियन) और कैटी पेरी (108.8 मिलियन), रिहाना जैसे लोकप्रिय नामों के अलावा टेलर स्विफ्ट और पीएम मोदी का नाम भी शामिल है। उन्होंने आगे कहा, ”जस्टिन बीबर ने इस पूरे साल में केवल एक बार ही पोस्ट किया है।” बता दें, मस्क के प्लेटफॉर्म पर 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके बाद ट्विटर ने कहा कि वह कंपनी के बोर्ड पर मस्क के प्रभाव के बारे में चिंतित कर्मचारियों के विषय को लेकर एक बैठक आयोजित करने की योजना बना रहा है।


गौरतलब है, ट्विटर ने हाल ही में कहा था कि ”कंपनी के निदेशक मंडल में एक सीट अर्जित करने के बाद, मस्क को मंच पर कोई विशेष उपचार प्रदान नहीं दिया जाएगा।” वहीं, ट्विटर के प्रवक्ता एड्रियन जमोरा ने भी इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ”मंच अपनी नीतियों और नियमों के विकास और प्रवर्तन में निष्पक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। मस्क भी सभी की तरह ट्विटर के नियमों के अधीन रहेंगे। संक्षिप्त में कहें तो जरूरत पड़ने पर ट्विटर मस्क को प्रतिबंधित या निलंबित कर सकता है।” बता दें, मस्क द्वारा ट्विटर पर अपनी 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी का खुलासा करने के बाद मंच के सीईओ अग्रवाल ने जानकारी दी, कि मस्क 2024 तक कंपनी के बोर्ड में द्वितीय श्रेणी के निदेशक के रूप में जुड़े रहेंगे।