newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Halwa Ceremony: बजट पेश होने से पहले संपन्न हुई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबको परोसा

Halwa Ceremony: वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया बेहद ही गोपनीय होती है। हालांकि, इसकी रूपरेखा काफी पहले ही तैयार कर ली जाती है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने की शक्ति वित्त मंत्री के हाथों में ही होती है। वहीं, बजट बनाने की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है।

नई दिल्ली। बजट पेश होने से पहले आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय के करीब 100 से अधिक अधिकारियों की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी संपन्न हो गई। हलवा सेरेमनी नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की गई, जिसमें वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आमतौर पर हलवा सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले अधिकारी ही बजट बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।  हलवा सेरेमनी माहौल को हल्का बनाने के मकसद से किया जाता है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस बार बजट बनाने की प्रक्रिया क्या होगी ?


क्या होगी बजट बनाने की प्रक्रिया ?

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया बेहद ही गोपनीय होती है। हालांकि, इसकी रूपरेखा काफी पहले ही तैयार कर ली जाती है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने की शक्ति वित्त मंत्री के हाथों में ही होती है। वहीं, बजट बनाने की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को वित्त मंत्रालय के अंदर जाने की इजाजत नहीं होती है। वहीं, अगर किसी को ज्यादा जरूरी होता है, तभी उसे अंदर जाने की इजाजत दी जाती है। इसके अलावा मोबाइल के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है। हालांकि, ज्यादा जरूरी होने पर लैंडलाइन से फोन करने की व्यवस्था रहती है। वही, जिन कंप्यूटरों में बजट के परिपत्र मौजूद होते हैं, उन्हें NIC के सर्वर से लिंक कर दिया जाता है।


यह बजट है कई मायनों में खास

ध्यान दें, आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बजट कई मायनों में खास है, क्योंकि चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गए हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि बजट में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोकलुभावने वादे भी किए जाए। बहरहाल, अब यह बजट कैसा रहता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।