newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब R-Surakshaa के नाम से रिलायंस शुरू करेगी अपना कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम, जानें कैसे चलेगा पूरा कार्यक्रम

देश के सबसे बड़े और मशहूर औद्योगिक घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry) ने अपने खुद के कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम R-Surakshaa की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश में वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) का चौथा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक कोरोना टीका लगवा सकेंगे। इस बीच देश के सबसे बड़े और मशहूर औद्योगिक घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry) ने अपने खुद के कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम R-Surakshaa की घोषणा कर दी है।

Corona Vaccine

इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत रिलायंस के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को एक मई से मुफ्त टीका लगवाया जाएगा। इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने इस बात की जानकारी रिलायंस परिवार के सभी कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में दी।

reliance trends

अंबानी द्वारा लिखे खत में बताया है, ”भारत इस समय कारोना के गंभीर संकट से जूझ रहा है। इस महामारी के चलते देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर काफी दबाव है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यह वृद्धि आने वाले कई हफ्तों तक दिखाई दे सकती है। ऐसे में हमें और भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि रिलायंस फाउंडेशन और अन्य संस्थान कर्मचारियों के भले के लिए उनके साथ हैं।”

मुकेश अंबानी ने घोषणा करते हुए बताया, ”कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत रिलायंस के कई कर्मचारी वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। रिलायंस सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का खर्च उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी। सरकार द्वारा घोषित कोरोना वैक्सीनेशन के नए चरण के साथ ही रिलायंस अपना स्वयं का वैक्सीनेशन कार्यक्रकम R-Surakshaa की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत रिलांयस की सभी लोकेशंस पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसमें रिलायंस के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।”