newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bitcoin Price: डिजिटल करेंसी की दुनिया में आई भारी गिरावट, क्या खरीदारों के लिए है ये सुनहरा मौका

Bitcoin Price: हमेशा से चर्चा में बने रहने वाला बिटकॉइन की कीमत में आज 42 हजार डॉलर  के नीचे रही। दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन माने जाने वाले बिटकॉइन 1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद यह अपने निचले पायदान 41,900 डॉलर पर पहुंच चुका है।

नई दिल्ली। यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया बेहद निराली होती है। इस दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ उथल-पुथल होती ही रहती है। कभी इस डिजिटल करेंसी की कीमत आसमान छूने लगती है, तो कभी इनकी हालत इतनी खस्ता हो जाती है कि निवेशक इन्हें पूछने की जहमत उठाने से भी खौफ खाने लग जाते हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर आज कैसी है क्रिप्टोकरेंसी की हालत? कैसा है क्रिप्टोकरेंसी का मिजाज? क्या फिर इसकी कीमतों ने छूए आसमान या जारी है बदस्तूर गिरावट? तो आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में शुरू हुई गिरावट अब थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में निवेशकों का चिंतित होना लाजिमी है। लाजिमी है उनका खौफजदा होना। लाजिमी है अब उनका सतर्क हो जाना। लाजिमी है, अब उनका निवेश करने से हिचकना। अब ऐसे में निवेशकों का अगला कदम क्या होता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन यहां करने वाली बात यह  है कि अगर आप बिटकॉइन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है, जब बिटकॉइन की कीमत में शुरू हुई गिरावट का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रही है। चलिए, आगे आपको बताते हैं कि मौजूदा वक्त में बिटकॉइन की क्या कीमत है।

Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी की कीमत   

हमेशा से चर्चा में बने रहने वाला बिटकॉइन की कीमत में आज 42 हजार डॉलर  के नीचे रही। दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन माने जाने वाले बिटकॉइन 1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद यह अपने निचले पायदान 41,900 डॉलर पर पहुंच चुका है। बता दें कि 2022 की शुरूआच में बिटकॉइन में 9 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद से इस बात के कयास तेज हो गए थे कि इस बार बिटकॉइन की कीमत में गिरावट का सिलसिला लंबा चलेगा।  CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटल आज 2% गिरकर 2.07 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। इसके अलावा Dogecoin की कीमत भी एक प्रतिशत गिरकर 0.16 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु लगभग 3% गिरकर $0.00027 पर आ गई।ॉ

bitcoin, cryptocoin, digital money

इसी तरह Binance Coin 467 डॉलर से कम था। कार्डानो जैसे अन्य क्रिप्टो में 11% से अधिक की गिरावट आई, जबकि एक्सआरपी, पोलकाडॉट, टीथर, लिटकोइन सोलाना, टेरा, स्टेलर भी पिछले 24 घंटों में गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।  अब इन सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आप इस बात का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं कि वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बदहाली की बयार बह रही है। आलम यह है कि निवेशकों की रातों की नींद उड़ चुकी है । उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। अब ऐसे में बिटकॉइन निवेशकों की झोली में कुछ मेहरबानी बरसाएगा या अपने हठ पर बरकरार रहेगा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अगर आप व्यक्तिगत तौर पर सस्ती कीमतों में बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है।