newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग : Ola ने ड्राइवर्स के लिए बनाया फंड तो वहीं मारुति तैयार करेगी मास्क-वेंटिलेटर

कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश की कई बड़ी कंपनियां मदद के लिए आगे आई हैं। इस लिस्ट में नया नाम कैब की सुविधा देने वाली कंपनी ओला का है। जो लॉकडाउन ठप है। कंपनी के फाउंडर ने अपने ड्राइवर्स के लिए खास फंड का ऐलान किया है।

नई दिल्ली।  कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश की कई बड़ी कंपनियां मदद के लिए आगे आई हैं। इस लिस्ट में नया नाम कैब की सुविधा देने वाली कंपनी ओला का है। जो लॉकडाउन ठप है। कंपनी के फाउंडर ने अपने ड्राइवर्स के लिए खास फंड का ऐलान किया है।

ola

ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल का कहना है, ‘लॉकडाउन में लाखों ड्राइवर्स और उनके परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उनकी मदद के लिए हम ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड शुरू कर रहे हैं। मैं इस फंड में अपनी अगले साल की सैलरी दे रहा हूं। वहीं ओला की ओर से इस फंड में 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।’

Maruti-Suzuki

वहीं दूसरी और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इसी लिस्ट में आ गई है। मारुति सुजुकी ने ऐलान किआ है कि वो अपने प्लांट में वेंटिलेटर, मास्क और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट निर्माण शुरू करेगी।

corona kit

सके अलावा सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लि। ने भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनिटाइजर देने की घोषणा की है।