newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paytm IPO होगा लॉन्च, 20 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, 35 हजार तक दी जाएगी सैलरी

Paytm IPO: पेटीएम की ओर से नौकरी जुड़ा एक विज्ञापन भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव के पास मासिक वेतन और कमीशन में 35,000 रुपए और उससे अधिक कमाने का मौका दिया जाएगा। कंपनी एफएसई के रूप में युवाओं और स्नातकों को नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ‘पेटीएम ने एफएसई को काम पर रखना शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी पेटीएम ने लोगों को डिजिटल माध्यम से पैसों के लेन-देन का एक नया तरीका दिया है। वहीं अब व्यारपारियों को डिजिटल माध्यम अपनाने और उसके बारे में शिक्षित करने के लिए पेटीएम पूरे भारत में करीब 20,000 फील्ड बिक्री कार्यकारियों की नियुक्ति करने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस मामले में पेटीएम की ओर से नौकरी जुड़ा एक विज्ञापन भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव के पास मासिक वेतन और कमीशन में 35,000 रुपए और उससे अधिक कमाने का मौका दिया जाएगा। कंपनी एफएसई के रूप में युवाओं और स्नातकों को नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ‘पेटीएम ने एफएसई को काम पर रखना शुरू कर दिया है। यह अवसर उन लोगों के लिए है जो या तो 10वीं, 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या स्नातक हैं। यह छोटे शहरों और कस्बों में रोजगार सृजन में मदद करेगा, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने महामारी के दौरान नौकरी खो दी है।’

Paytm app is seen on a smartphone in this illustration

Paytm का इरादा

Paytm का इरादा है कि अक्टूबर के महीने तक 16,600 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाया जाए। सूत्रों की मानें तो कंपनी अपना आईपीओ जल्द ही लाना चाहती है। कहा जा रहा है कि यह अक्टूबर तक लाया जा सकता है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा भी 15 जुलाई को ही जमा करवा दिया था।

paytm-1200

पेटीएम की वैल्यु
वन97 कम्युानिकेशंस की ओर से एक ड्राफ्ट पहले ही प्रस्तावित कर दिया गया था। जिसमें पेटीएम की वैल्यू 16 अरब डॉलर बताई गई थी। आईपीओ की ओर से आने वाली इस रकम में से 4,300 करोड़ से यह कंपनी कंज्यूरमर और मर्चेंट्स के अधिग्रहण के जरिए इकोसिस्टम मजबूत करने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही यह कंपनी 2,000 करोड़ रुपये कारोबारी पहल और अधिग्रहण पर खर्च करने की तैयारी कर रही है।

paytm

10 फीसदी आरक्षित
बता दें कि पेटीएम के आईपीओ में 75 फीसदी क्वॉलीफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स को सुरक्षित रखे जाने की बात कही जा रही है। जिसमें 60 फीसदी तक एंकर इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं नेट ऑफर का 15 फीसदी नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए अलोकेट किए जाने की जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ ही 10 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।