newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG के दाम में बढ़ोतरी, जानें किस कीमत में बिक रहा तेल

Petrol Price Today: आज तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। मंगलवार यानी 24 अगस्त को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की आई मामूली गिरावट के बाद से ही सरकारी तेल कंपनियों की ओर से तेल उत्पाद के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी जिससे लोगों को तेल उत्पादों के बढ़े हुए दामों से राहत मिल रही थी तो वहीं आज यानी रविवार 29 अगस्त को CNG-PNG के दाम में महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद CNG-PNG दोनों के लिए ही अधिक कीमत का भुगतान करना होगा। अभी सीएनजी की राजधानी में 44.30 रु प्रति किलो की कीमत में बिक रही थी लेकिन इसमें अब 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं PNG के दामों में 1.25 प्रति SCM की बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब सीएनजी 45.20 रु प्रति किलो तो वहीं, पीएनजी 29.61 रु से बढ़ाकर 30.86 रुपए प्रति SCM कर मिल रही है। ये बढ़ी हुपई कीमतें रविवार सुबह 6 बजे से दिल्ली के अलावा एनसीआर और पश्चिमी यूपी में लागू हो गई है।

Petrol Pump

8 जुलाई को बढ़ी थीं कीमतें

CNG और PNG की कीमतों में आज रविवार से पहले 8 जुलाई को बढ़ोतरी देखने को मिली थी। तब राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे वहीं, पीएनजी की कीमत में 29.66 रुपए प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

ये है पेट्रोल-डीजल की कीमत

आज तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। मंगलवार यानी 24 अगस्त को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की आई मामूली गिरावट के बाद से ही सरकारी तेल कंपनियों की ओर से तेल उत्पाद के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। आज यानी 28 अगस्त को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।

Petrol-Diesel

प्रमुख शहरों में ये है तेल के दाम

शहर पेट्रोल    डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्नई 99.20 93.52
बेंगलुरु 104.98 94.34
भोपाल 109.91 97.72
चंडीगढ़ 97.66 88.62
रांची 96.47 93.86
लखनऊ 98.56 89.29
पटना 103.99 94.75