newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shiba Inu falls: तेज उछाल के बाद आज शिबा इनु में आई भारी गिरावट, जानें क्या रहा कारण

Shiba Inu falls: यह एक प्रकार का डिजिटल करेंसी है। जिसका उपयोग लोग मुद्रा की भांति अपनी आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं। इसी कड़ी में खबर है कि Shina Inu कि दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कुछ दिनों से लगातार लाल निशान पर कारोबार करने के बाद आज बुधवार को Shiba Inu Coin (SHIB) में गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली। किसी ने क्या खूब ही कहा कि हर गुजरते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल जाया करता है। इसी उक्त कथन को चरितार्थ करते हुए सियासत से लेकर बाजार तक में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मुद्रा की दुनिया में भी बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले कभी वस्तु विनिमय पद्धति के जरिए अपनी आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद हमने मुद्रा के जरिए आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देना सीखा। इसके बाद अब बदलाव का स्तर यहां तक पहुंच चुका है कि हम डिजिटल माध्यम के जरिए भी अपनी आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देने लग गए हैं। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कैसे डिजिटल करेंसी के जरिए आर्थिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है। तो इस काम को करने के लिए कई डिजिटल करेंसी विकसित किए गए हैं। इन्हीं से एक Shiba Inu है।

यह एक प्रकार का डिजिटल करेंसी है। जिसका उपयोग लोग मुद्रा की भांति अपनी आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं। इसी कड़ी में खबर है कि Shina Inu कि दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कुछ दिनों से लगातार लाल निशान पर कारोबार करने के बाद आज बुधवार को Shiba Inu Coin (SHIB) में गिरावट देखने को मिली। इसकी कीमत में 3.11 फीसदी की कमी आई है। इस कमी के बाद सिक्के की कीमत 0.002242 रुपये पर पहुंच गई है। इसका दाम 0.000072 रुपये कम हुआ है। इस कीमत पर डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी गिरकर 1.1 खरब रुपये हो गया है।

आपको बताते चले कि SHIB के रचनाकारों ने इसे डॉजक्वाइन से प्रेरित होकर इसकी रचना की थी। SHIB टोकन एक ERC-20 है, जो इथेरियम नेटवर्क के साथ संगत है। शीबा इनु को इसके समुदाय द्वारा ‘डॉजक्वाइन किलर’ कहा गया है। आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसको प्रचारित करने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए थे ,जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता लोगों के बीच में देखने को मिल रही है।  बेशक अभी इसमें आपको गिरावट देखने को मिल रही हो, बल्कि इससे पहले इसमे तेज उछाल भी देखने को मिली थी। बहरहाल, इसमें गिरावट का सिलसिला कब तक जारी रहता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।