newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: खुलते ही उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 73000 तो निफ्टी 22000 के पार पहुंचा

Share Market: शेयर बाजार में 2160 शेयरों में तेजी दिखाई दी। वहीं, 437 शेयर की कीमतों में बाजार खुलते ही गिरावट दिखी। जबकि, 116 कंपनियों के शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं दिखा। आज दिनभर के कारोबार में हालांकि निवेशकों को काफी फायदा होने की उम्मीद शेयर बाजार के रुख से दिख रही है।

मुंबई। शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत होते ही निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 505.66 अंकों के साथ खुला और 73000 को पार कर गया। सेंसेक्स में 0.70 फीसदी की बढ़त देखी गई। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135 अंक बढ़कर खुला और ये 22000 को पार कर गया। शेयर बाजार में 2160 शेयरों में तेजी दिखाई दी। वहीं, 437 शेयर की कीमतों में बाजार खुलते ही गिरावट दिखी। जबकि, 116 कंपनियों के शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं दिखा। तेजी पर शेयर बाजार खुलने से उम्मीद है कि आज कारोबार में ये बढ़त बनाए रहेगा और निवेशकों को फायदा होगा। आज बाजार में टेक कंपनियों के शेयर लगातार अच्छे रेट पर दिख रहे हैं। खबर लिखे जाने तक विप्रो, इन्फोसिस समेत टेक कंपनियों के शेयर की कीमतें चढ़ी हुई थीं।

शेयर बाजार में एचडीएफसी लाइफ, एचयूएल, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स जैसी नामचीन कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखी गई। बैंक और लाइफ इंश्योरेंस के अलावा अल्यूमिनियम सेक्टर और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की कीमत में गिरावट की वजह अभी सामने नहीं आई है। अभी दोपहर 3.30 बजे तक शेयर बाजार में कारोबार होना है। ऐसे में कंपनियों के शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव होने की अभी काफी संभावना दिख रही है।

 

माना जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में विदेशी संस्थानों और रेटिंग एजेंसियों के अच्छे रुख की वजह से शेयर बाजार लगातार ऊपर चढ़ रहा है। शेयर बाजार में बढ़त उस वक्त भी होती है, जब विदेशी संस्थागत निवेशक शेयरों की खरीदारी जमकर करते हैं। शेयर बाजार में आज की बढ़त की वजह भी विदेशी निवेशकों की तरफ से कंपनियों के शेयरों की खरीदारी हो सकती है। वैसे सेंसेक्स और निफ्टी में बीते दिनों कई बार गिरावट आई थी। जिसकी वजह से निवेशकों को लाखों करोड़ का झटका भी लगा था। अब शेयर बाजार के उछलने से निवेशकों को उस नुकसान से उबरने का मौका जरूर मिलेगा।