newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, 34000 से नीचे फिसला सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। विश्व बैंक की रिपोर्ट और देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बने नकरात्मक माहौल के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का भारी दबाव रहा।

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। विश्व बैंक की रिपोर्ट और देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बने नकरात्मक माहौल के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का भारी दबाव रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 413.89 अंकों यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 33,956.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120.80 अंक यानी 1.19 फीसदी फिसलकर 10,046.65 पर आकर रुका।

Share Market

विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर में 3.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है, जोकि 1979 के बाद की सबसे खराब स्थिति होगी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 150.21 अंकों की बढ़त के साथ 34520.79 पर खुला और 34811.29 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में लुढ़ककर 33881.19 पर आ गया।

share market

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 13.70 अंकों की तेजी के साथ 10181.15 पर खुला और 10291.15 तक चढ़ा, लेकिन बाद में फिसलकर 10121.45 पर आ गया। बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 26.11 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 12557.50 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 119.28 अंकों यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 11846.05 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से नौ में तेजी रही, जबकि 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.71 फीसदी), सनफार्मा (2.37 फीसदी), एमएंडएम (1.68 फीसदी), एचडीएफसी (0.55 फीसदी) और आईटीसी (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

share-market

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.15 फीसदी), भारती एयरटेल (2.93 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.81 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.55 फीसदी) और कोटक बैंक (2.54 फीसदी) शामिल रहे। एसई के 19 सेक्टरों में से 16 में गिरावट जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (3.06 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.30 फीसदी), एनर्जी (1.97 फीसदी), तेल व गैस (1.96 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.93 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, हेल्थकेयर में (1.16 फीसदी), रियल्टी (0.30 फीसदी) और एफएमसीजी में (0.01 फीसदी) की बढ़त रही। बीएसई पर कुल 2993 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1241 में तेजी जबकि 1565 में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 187 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।