newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIC IPO: आज से ओपन हो गया एलआईसी आईपीओ, जानिए कैसे करें इंवेस्ट

LIC IPO: बहुत सारे लोग जो नए निवेशक हैं उनके मन में अप्लाई करने से पहले कई तरह की शंकाएं और सवाल हैं, कि इस IPO में अप्लाई करने पर उन्हें कितने रुपये लगाने होंगे और इस इंवेस्टमेंट पर उन्हें कितने शेयर मिल सकते हैं? आइये इन सभी सवालों से संबंधित जानकारी आपको प्रदान करते हैं।

नई दिल्ली। निवेशकों का लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज से रिटेल निवेशक (Retail Investor) देश के सबसे बड़े LIC IPO (initial public offering) में अप्लाई कर सकेंगे। सुबह बाजार खुलने के साथ ही ये आईपीओ भी अब सभी वर्ग के निवेशकों के लिए खुल गया। आम इन्वेस्टर्स के लिए LIC का IPO 4 मई से 9 मई तक ओपन रहेगा, जबकि, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये IPO 2 दिन पहले ही खुल गया था। इतना ही नहीं, एंकर इन्वेस्टर्स का हिस्सा पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए LIC के IPO में तीन कैटेगरी निर्धारित की गई हैं। पॉलिसी धारक, एलआईसी कर्मचारी और आम निवेशक। बहुत सारे लोग जो नए निवेशक हैं उनके मन में अप्लाई करने से पहले कई तरह की शंकाएं और सवाल हैं, कि इस IPO में अप्लाई करने पर उन्हें कितने रुपये लगाने होंगे और इस इंवेस्टमेंट पर उन्हें कितने शेयर मिल सकते हैं? आइये इन सभी सवालों से संबंधित जानकारी आपको प्रदान करते हैं। अगर आप एलआईसी बीमा धारक (Policyholders) हैं, तो आईपीओ में आरक्षण मिलने के साथ प्राइस में छूट मिलेगी। LIC पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा पॉलिसी धारकों को IPO में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट भी प्राप्त होगी।

LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच रखा गया है और इसमें 15 शेयरों का एक लॉट है। अगर आप Policyholder कोटे से IPO में अप्लाई करते हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड (Price Band) के हिसाब से (949-60=889×15= 13,335 रुपये) यानी कुल 13,335 रुपये इंवेस्ट करने होंगे। इस तरह से Policyholders को एक लॉट IPO के अप्लाई पर कुल 900 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा। वहीं LIC कर्मचारियों को इस IPO में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट प्राप्त होगा। यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से उन्हें एक लॉट के अप्लीकेशन पर 13560 रुपये देने होंगे। रिटेल इंवेस्टर्स और LIC कर्मचारियों को एक लॉट अप्लाई पर 675 रुपये की सेविंग हो सकती है। लेकिन अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर्स नहीं हैं और LIC कर्मचारी भी नहीं हैं तो अपर प्राइस बैंड के अनुसार, 14,235 रुपये इंवेस्ट करने होंगे। IPO का इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये का है, और IPO के जरिये तकरीबन 22.14 करोड़ शेयर्स की बिक्री की जाएगी।

LIC आईपीओ में अप्लाई के करते समय निवेशकों को इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए-

IPO के लिए अप्लाई करते समय रिटेल Investor कैटेगरी में तीन ऑप्शन मिलते हैं,  इसका चुनाव सही तरीके से करना चाहिए।
1. New 
2. Policyholder
3. Employee

New

ये ऑप्शन उन लोगों के लिए है जो न तो एलआईसी पॉलिसी धारक हैं, और न ही LIC के कर्मचारी। इस कैटेगरी में अप्लाई करने पर एक लॉट आईपीओ के लिए आपको अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कुल 14,235 रुपये इंवेस्ट करने होंगे।

Policyholder

ये कैटगरी LIC पॉलिसी धारकों के लिए है। इसे चुनने पर आपको LIC IPO में 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन मिलेगा। साथ ही पॉलिसी धारकों के लिए IPO में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट भी मिलेगी।

Employee

ये ऑप्शन LIC के कर्मचारियों के लिए है। LIC कर्मचारियों को इस IPO में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट प्राप्त होगा।

गौरतलब है कि इस LIC IPO के जरिए सरकार अपनी 3.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचकर 21 हजार करोड़ रुपये इकट्ठे करने वाली है। इस तरह ये भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ (Biggest IPO of India) साबित  होने वाला है। बता दें, सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65 हजार करोड़ रुपये को जुटाने का लक्ष्य रखा है।