newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: देखिए ‘रामू’ बैल कैसे खुद करता है सारे काम, उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, बताया मोटिवेशनल स्पीकर

Anand Mahindra: कारोबारी आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यदि रामू बोल सकता है, तो मुझे यकीन है कि वह दुनिया के किसी भी अन्य स्वयं-घोषित मोटिवेशनल स्पीकर की तुलना में ‘Life-Positive’ होने के बारे में बेहतर सलाह देता।”

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी कहे कि इस दुनिया में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी कई ज्यादा समझदार होता है। दरअसल जाने माने उद्योगपति आनंद्र मंहिद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर बैल का वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रामू का नाम ये बैल अपना काम खुद कैसे कर रहा है। जिसको देखकर वो खुद हैरान रह जाते है। आनंद्र मंहिद्रा भी खुद रामू के फैन हो गए हैं। साथ ही बैल को मोटिवेशनल स्पीकर तक बता डाला। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

वैसे तो आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को प्रेरित करने के लिए वीडियो शेयर करते रहते है। इसी क्रम में आज एक वीडियो पोस्ट किया है इसमें पंजाब के रामू बैल कैसे खुद अपना काम करता है। इस वीडियो में दिखा गया है। कारोबारी आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यदि रामू बोल सकता है, तो मुझे यकीन है कि वह दुनिया के किसी भी अन्य स्वयं-घोषित मोटिवेशनल स्पीकर की तुलना में ‘Life-Positive’ होने के बारे में बेहतर सलाह देता।”

3 मिनट 56 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौशाला में अपना सारा काम बैल खुद करता है। अधिकांश देखा जाता है कि बैल से काम करवाने के लिए इंसान की जरूरत पड़ती है। लेकिन रामू बैल के साथ ऐसा नहीं है। वो अपने सारे काम खुद ही करता है। रामू बैल रोज सुबह अपना सारा काम खुद ही करता है। इतना ही नहीं वो एक बिना किसी की मदद से सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है। लोग बैल की समझदारी के कायल हो गए है।