newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: चला क्रिप्टो का जादू, महज एक हफ्ते में ₹1,000 को बना दिया 85 करोड़ रुपये

cryptocurrency : तो देखिए ऐसा क्रिप्टोकरेंसी में रोजाना होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से होता है। कभी इनकी कीमतों में तेजी आती है, तो कभी नरमी आती है और आपको तो पता ही होगा कि निवेशक अपने लिए निवेश करने के लिए मुफीद मौके की तलाश में हमेशा मसरूफ ही रहते हैं। अमूमन, निवेशक डिजिटल करेंसी की कीमत में गिरावट आने पर निवेश करने से बचते हैं।

नई दिल्ली। “क्या ऐसा भी हो सकता है? नहीं..नहीं भाई साहब…आपको कोई गलतफहमी हो रही है…मेहरबानी करके आप पाठकों को दिग्भ्रमित करना बंद करिए…यह उचित नहीं है….” क्या आप भी हमारी उक्त सुर्खी को पढ़ने के बाद कुछ ऐसा ही कह रहे हैं? तो हम आपको बता दें कि आप इकलौते ऐसे शख्स नहीं हैं, जिसके जेहन में इस तरह के ख्यालों ने गोता लगाना शुरू कर दिया हो, बल्कि हम भी आप ही की तरह उस वक्त विचारों के सैलाब में सराबोर हो गए थे, जब हमें पता लगा कि क्रिप्टो अपने जादू से 1 हजार रूपए से आपको 85 करोड़ रूपए दे सकता है। अब आप ही बताइए कि कोरोना जैसी आपदा में गुरबत, बदहाली, बेबसी, लाचारी और मुफलसी की जिंदगी जीने को मजबूर हो चुके लोग भला क्यों नहीं 1 हजार रूपए से 85 करोड़ रूपए कमाकर देने वाले किप्टो के इस जादू के बारे में जानने को आतुर होंगे। तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर कैसे करता है क्रिप्टो ये कमाल।

cryptocurrency

तो देखिए ऐसा क्रिप्टोकरेंसी में रोजाना होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से होता है। कभी इनकी कीमतों में तेजी आती है, तो कभी नरमी आती है और आपको तो पता ही होगा कि निवेशक अपने लिए निवेश करने के लिए मुफीद मौके की तलाश में हमेशा मसरूफ ही रहते हैं। अमूमन, निवेशक डिजिटल करेंसी की कीमत में गिरावट आने पर निवेश करने से बचते हैं। बस…फिर क्या.. बतौर निवेशक वे यहीं तो मार खा जाते हैं…अब आप पूछेंगे कि वो कैसे….तो जी वो ऐसे कि क्रिप्टो यानी की डिजिटल करेंसी में शेयर और सर्राफा बाजारों की भांति उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी ही रहता है। ऐसे में जब क्रिप्टो करेंसी की कीमत में गिरावट आ जाए, तो अगर आप ऐसी स्थिति में उसे खरीद लेते हैं और तेजी के समय जब आप उसे बेचने की जहमत उठाएंगे, तो यकीन मानिए, आपकी यही जहमत आपको धनकुबेर बना सकती है। अगर आपको यकीन न हो तो आइए हम आपको इसे पूरे उदारहण के रूप में समझाने की कोशिश करते हैं।

cryptocurrency

पिछले एक हफ्ते में 8,57,63,221 फीसदी (8 करोड़ फीसदी से ज्यादा) उछला है. इसे थोड़ा और आसानी से यूं समझिए कि यदि किसी ने इस टोकन में महज एक सप्ताह पहले 1,000 रुपये के निवेश किया होता तो अब तक 85.76 करोड़ रुपये बन गए होते। जी हां! आपने बिलकुल सही सुना. 1 हजार के 85 करोड़ रुपये। Coinmarketcap के डेटा के अनुसार, केवल एक दिन में इस टोकन में 19,650 फीसदी का उछाल आया है। इस उछाल के बाद ये $0.000003271 से $0.0006462 पहुंच गया है। ये डॉलर समझ में नहीं आ रहा तो चलिए रुपयों में बताते हैं। 24 घंटों में यह 0.00024 पैसे से उछलगकर 0.048 पैसे हो गया। हालांकि इसकी कीमत अब भी भारतीय रुपयों में 5 पैसे से कम है। इकॉनामिक्स टाइम्स की एक खबर के अनुसार, इस टोकन का बाजार पूंजीकरण $3 बिलियन से अधिक है। हालांकि, टोकन की वॉल्यूम में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है. वॉल्यूम $125,000 से थोड़ा अधिक बना हुआ है। सप्लाई के लिए कुल 6,10,000 बाइटकॉइन टोकन हैं, लेकिन इसकी अधिकतम सप्लाई 1,000,000,000,000,000 तक सीमित है। साथ ही, बाइटकॉइन्स को बिनांस स्मार्ट चेन प्लेटफॉर्म के आधार पर जारी किया जाएगा और पूरी तरह से ERC20 मानक का पालन करेगा।