newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bank Holidays August 2022: बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट, अगस्त में 18 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays August 2022: आरबीआई ने इस महीने बैंक में होने वाली छुट्टियों की एक लिस्ट जारी की है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस वर्ष अगस्त माह में पूरे 18 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। तो आइये जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी तारीख को बैंक बंद रहने वाले हैं?

नई दिल्ली। अगर आप बैंक का कोई काम काफी दिनों से टाल रहे हैं। लेकिन आने वाले सप्ताह में उस काम को करने का प्लान बना रहे हैं तो घर से बैंक के लिए निकलने से पहले उसकी छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। कहीं ऐसा न हो कि आपका समय और एनर्जी बेकार चली जाए। साथ ही बारिश के मौसम में आपको कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ जाए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि अगस्त के महीने में कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने इस महीने बैंक में होने वाली छुट्टियों की एक लिस्ट जारी की है, ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस वर्ष अगस्त माह में पूरे 18 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। तो आइये जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी तारीख को बैंक बंद रहने वाले हैं?

1 अगस्त 2022- द्रुपका शे-जी की छुट्टी (सिक्किम)

7 अगस्त 2022 – महीने का पहला रविवार

8 अगस्त 2022 – मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर)

9 अगस्त 2022 – मुहर्रम (नई दिल्ली, कानुपर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, अइजोल, हैदराबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, अगरतला, जयपुर, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, और रांची में बैंक बंद रहेंगे)

11 अगस्त 2022 – रक्षाबंधन

18 अगस्त 2022 – जन्माष्टमी

19 अगस्त 2022 – जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (रायपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, जम्मू, गटना, अहमदाबाद, भोपाल, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)

20 अगस्त 2022 – कृष्ण अष्ठमी के कारण हैदराबाद में बैंकों की छुट्टी रहेगी

21 अगस्त 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 अगस्त 2022 – चौथा शनिवार

28 अगस्त 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अगस्त 2022 – श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी के बैंकों में छुट्टी रहेगी)

31 अगस्त 2022 – गणेश चतुर्थी (महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के बैंकों में छुट्टी रहेगी)