newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: क्रिप्टो का वॉल्यूम होगा धड़ाम, Zerodha के सीईओ की चेतावनी

Cryptocurrency: तो आपको बताते चलें कि यह हमारा दावा नहीं, बल्कि ब्रोकरेज फर्म जरोधा के सीईओ नितिन कामत का दावा है। उनका कहना है कि बेशक बिटकॉइन में अब कुछ दिनों की बदहाली भरे दौर के बाद तेजी का सिलसिला शुरू हो गया हो, लेकिन कुछ माह बाद अब फिर से इसमें गिरावट देखने को मिलेगी और फिर वही होगा, जो पिछले कुछ माह से सभी निवेशकों का हो रहा है।

नई दिल्ली। अगर आप बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आतुर रहने वाले लोगों के फेहरिस्त में शुमार हैं, तब तो आप यह जानकर खुशी से फुले नहीं समाए होंगे कि इस वर्चुअल करेंसी की कीमत में एक बार फिर से भारी तेजी दर्ज की गई है, वो भी पिछले काफी दिनों की बदहाली भरे दौर के बाद, लेकिन शायद लगता है कि अब आपकी यह खुशी ज्यादा दिनों तक आपका साथ नहीं निभाने वाली है, वो कुछ महीनों बाद आपसे फिर रूठ जाएगी, क्योंकि भारी तेजी के साथ ही कुछ माह बाद बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा, जिसके बाद निवेशक फिर से निवेश करने से गुरेज करने लगेंगे। अब आप इतना सब कुछ सुनने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ये सब इतने दावे के साथ कैसे कह सकते हैं।

Bitcoin Price | बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमत 67,000 डॉलर से पार

तो आपको बताते चलें कि ये दावा हमारा नहीं, बल्कि ब्रोकरेज फर्म जरोधा के सीईओ नितिन कामत का दावा है। उनका कहना है कि बेशक बिटकॉइन में अब कुछ दिनों की बदहाली भरे दौर के बाद तेजी का सिलसिला शुरू हो गया हो, लेकिन कुछ माह बाद अब फिर से इसमें गिरावट देखने को मिलेगी और फिर वही होगा, जो पिछले कुछ माह से सभी निवेशकों का हो रहा है। नितिन कामत कहते हैं कि बीते दिनों संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में बिटकॉइन में 1 फीसद टीडीएस लगाने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद आने वाले कुछ माह बिटकॉइन की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी। कामत ने आगे कहा कि मैंने इस बात पर गौर नहीं किया था कि इस बजट में डिजिटल करेंसी पर 1 फीसद टीडीएस लगाने का फैसला किया गया है।

मलामाल बना सकता है Bitcoin, एक सिक्के की कीमत 17 लाख रुपये | Zee Business Hindi

इस माह आएगी तेजी 

नितिन कामत ने कहा कि जुलाई माह में  बिटकॉइन की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी। क्रिप्टो पर टीडीएस का नियम इस साल 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है। फाइनेंस बिल 2022 में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियमों के बारे में स्पष्टीकरण शामिल है। बजट में कहा गया है कि वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से मुनाफे पर 30 फीसदी के स्पेशल रेट से टैक्स लगेगा। कामत ने कहा कि 1 फीसदी टीडीएस का मतलब है कि रोजाना ट्रेड वैल्यू का 1 फीसदी प्लेटफॉर्म की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों में इंडिया में क्रिप्टो खासकर बिटकॉइन में निवेश तेजी से बढ़ा है। गौरतलब है कि इसका सीधा असर क्रिप्टो के निवेशकों पर भी पड़ेगा, क्योंकि भारत मे लगातार निवेशकों की  संख्या बढ़ रही है।