newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adani Vs NDTV: एनडीटीवी पर कब्जे के लिए अडाणी और रॉय परिवार में कानूनी जंग के आसार, जानिए क्या है SEBI की भूमिका

मीडिया जगत की पिछले दो दिन से सबसे बड़ी खबर एनडीटीवी के शेयर लेने के अडाणी ग्रुप के कदम की है। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी ने एक कंपनी को खरीदकर एनडीटीवी के 29 फीसदी शेयर हासिल किए हैं। इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने ये एलान भी किया है कि वो बाजार से 26 फीसदी शेयर और खरीदने का इच्छुक है।

नई दिल्ली। मीडिया जगत की पिछले दो दिन से सबसे बड़ी खबर एनडीटीवी के शेयर लेने के अडाणी ग्रुप के कदम की है। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी ने एक कंपनी को खरीदकर एनडीटीवी के 29 फीसदी शेयर हासिल किए हैं। इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने ये एलान भी किया है कि वो बाजार से 26 फीसदी शेयर और खरीदने का इच्छुक है। ऐसा हो गया, तो एनडीटीवी के प्रमोटर्स प्रणय राय और उनकी पत्नी राधिका राय के हाथ से एनडीटीवी निकल जाएगा। हालांकि, एनडीटीवी की तरफ से कहा गया है कि वो चैनल टेकओवर के अडाणी के तरीके के खिलाफ सभी जरूरी कानूनी विकल्प अपनाएगी।

ndtv sebi adani

एनडीटीवी ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि चैनल के संस्थापक रॉय दंपति पर शेयर खरीदने या बेचने की रोक है। इसके कारण अडाणी ग्रुप को पहले शेयर मार्केट के रेगुलेटर सेबी से मंजूरी लेनी होगी। सेबी से मंजूरी लेने के बाद ही अडाणी ग्रुप एनडीटीवी पर पूरी तरह काबिज हो सकेगा। इससे पहले मंगलवार को गौतम अडाणी के अडाणी एंटरप्राइजेज ने बयान जारी कर बताया था कि उसने विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को खरीद लिया है। इस कंपनी से एनडीटीवी ने कर्ज लिया था। जिसे न चुकाने पर कर्ज की रकम के बराबर शेयर बनाने का समझौता था। इसी समझौते के तहत अडाणी के ग्रुप ने कर्ज के बदले 29.18 फीसदी शेयर ले लिए थे।

adani and prannoy roy

सेबी के नियमों के मुताबिक अगर कोई कंपनी किसी और कंपनी में 25 फीसदी से ज्यादा के शेयर हासिल करती है, तो उसे कंपनी पर काबिज होने के लिए ओपन मार्केट यानी शेयरधारकों से शेयर खरीदने का ऑफर देना होता है। इस तरह के ओपन ऑफर में शेयरधारकों से एक खास कीमत पर शेयर खरीदे जाते हैं। अडाणी ग्रुप ने यही ओपन ऑफर देने की बात कही है। वहीं, एनडीटीवी मैनेजमेंट का कहना है कि उससे पूछे बिना या सलाह लिए बगैर ही अडाणी ग्रुप में कर्ज को शेयर में बदल लिया। रॉय दंपति की ओर से कंपनी ने ये दावा भी किया था कि उनके पास अब भी एनडीटीवी के 63 फीसदी से ज्यादा शेयर हैं।