newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath in Sambhal : कांग्रेस के घोषणापत्र में गोकशी…योगी आदित्यनाथ ने बताई चौंकाने वाली बात

Yogi Adityanath in Sambhal : राहुल और प्रियंका गांधी के अयोध्या दर्शन करने जाने की खबरों पर यूपी सीएम ने कहा, जो कहते थे ‘राम कभी थे ही नहीं, आज वो दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश को फिर से बांटने की साजिश कर रहा है। क्या ये देश इस साजिश को स्वीकार करेगा? विरासत कर के साथ-साथ कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में एक और बात कही है। उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों को उनकी खाने की पसंद की स्वतंत्रता देंगे। इसका मतलब है कि वे गोकशी को खुली छूट देंगे। इन बेशर्म लोगों को देखो, कैसे वो लोगों की आस्था के साथ खेल रहे हैं। जिस गाय को हम अपनी माता मानते हैं, वे उस गाय को कसाइयों को काटने के लिए दे देंगे। योगी बोले, हिंदुस्तान यह कभी स्वीकार नहीं करेगा।

योगी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अयोध्या दर्शन करने जाने की खबरों पर कहा कि मैंने सुना है कि दोनों भाई और बहन ‘दर्शन’ के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी, तो वो कहते थे ‘राम कभी थे ही नहीं’ और जब जनता के संघर्ष, सुप्रीम कोर्ट के फैसले, पीएम मोदी के संकल्प और आपके हर वोट के मूल्य के कारण श्री राम को भव्य मंदिर में ले जाया गया, तो अब वो कह रहे हैं कि ‘राम सबके हैं’। योगी बोले, ऐसे लोगों पर कभी भरोसा मत करना, मौका मिलते ही ये लोग फिर आपके साथ फिर विश्वासघात करेंगे।

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने अपने परिवार के लिए तो खूब कमाया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस और सपा के इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र में कहा है कि हम गरीबी हटाएंगे। राहुल गांधी बोले, हम एक झटके में गरीबी हटाएंगे, जब उनसे पूछा गया कि कैसे तो उन्होंने बताया कि हम लोगों की प्रापर्टी का सर्वे कराएंगे। इनकी नजर आपकी सम्पत्ति पर है और आपकी सम्पति से बांग्लादेश से आए घुसपैठियों में बांट देंगे।