newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, और 665 ने गंवाई जान

भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 17 फीसदी से ज्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में कल कोरोना के 33914 नए मरीज मिले। यहां 86 मरीजों ने जान गंवाई। दिल्ली में 6028 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी में 31 और कोरोना मरीजों की जान चली गई है।

नई दिल्ली। एक दिन में 50 हजार केस कम होने के बाद मंगलवार को कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 285914 कोरोना मरीज मिले हैं। ये मंगलवार को मिले नए मरीजों के मुकाबले 30000 ज्यादा हैं। कल 665 मरीजों की जान कोरोना वायरस ने ली है। देश में अब भी सक्रिय मरीजों की संख्या 22 लाख से ज्यादा है। वहीं, 299073 मरीज कल ठीक भी हुए। भारत में इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गया है।

corona virus

भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 17 फीसदी से ज्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में कल कोरोना के 33914 नए मरीज मिले। यहां 86 मरीजों ने जान गंवाई। दिल्ली में 6028 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी में 31 और कोरोना मरीजों की जान चली गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की मौजूदा लहर 15 फरवरी के बाद कम होने की उम्मीद है। वैसे, आईसीएमआर ने सभी कोरोना मरीजों के कॉन्टैक्ट्स की टेस्टिंग न कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पीक के बारे में सटीक अनुमान विशेषज्ञ नहीं लगा पा रहे हैं।

corona

उधर, यूरोप में कोरोना के मरीजों की तादाद कम हो रही है। जबकि, अमेरिका में ये संख्या अब भी ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के और भी वैरिएंट आ सकते हैं और अब लोगों को इस महामारी के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी। फिलहाल ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक सब वैरिएंट भी मिला है। इस वैरिएंट को बीए.2 नाम दिया गया है। इस सब वैरिएंट के मरीजों में 50 फीसदी तक फेफड़ों पर असर पड़ता है। इस वजह से इसे खतरनाक माना जा रहा है।